आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में 8 माह की गर्भवती अनीता पत्नी श्री मुकीम निवासी खेरिया मोड़, आगरा के प्रसव हेतु परिवारजन ने भर्ती कराया था जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि गर्भस्थ शिशु की गर्भ में मृत्यु हो चुकी थी। मरीज का तुरंत ही ऑपरेशन किया जाना था परंतु मरीज का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण डॉक्टर की सलाह पर रक्त की भी अत्यंत आवश्यकता थी। जब मरीज के ब्लड ग्रुप की जांच लोकहितम ब्लड बैंक में की गई तो पता चला कि मरीज का ब्लड ग्रुप अतिदुर्लभ ब्लड बॉम्बे ब्लड ग्रुप है। इस दुर्लभ ब्लड ग्रुप के व्यक्ति सम्पूर्ण भारत देश में सीमित ही है। 

यह मामला जैसे ही लोकहितम ब्लड बैंक के निदेशक अखिलेश अग्रवाल के संज्ञान में आया तो ब्लड बैंक के संयोजक एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बेंगलुरु शहर के संकल्प इंडिया फाउंडेशन में संपर्क किया और मरीज के लिए रक्तदाता अथवा बॉम्बे ब्लड ग्रुप तत्काल एयर फ्लाइट के माध्यम से लाने की रूपरेखा लोकहितम ब्लड बैंक की जिम्मेदारी एवं खर्चे पर बनाई गई। बेंगलुरु से डॉक्टर रजत अग्रवाल के सहयोग से आवश्यकता को समय पर पूरा किया गया। बिना रक्त आवश्यकता के मरीज का प्रसव कराया जाये इस पर भी गंभीरता से एसएन कॉलेज की महिला एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर सरोज सिंह  उनकी विशेषज्ञ डॉक्टर टीम के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की गयी। साथ ही लोकहितम द्वारा मरीज के लिए किसी भी आपातकाल स्थिति में मरीज के लिए रक्त उपलब्ध कराने के आश्वासन पर डॉक्टर टीम द्वारा प्रसव के लिए सहमति दी गयी। 

डॉ. सरोज सिंह के निर्देशन में सायं 4.30 बजे मरीज का सुरक्षित प्रसव कराया गया जिसमें मरीज की जान बचाई गयी और फिर ब्लड की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह मरीज का छठवां बच्चा था जिसे बचाया नही जा सका लेकिन महिला मरीज स्वस्थ हैं। प्रसव ऑपरेशन के पश्चात मरीज अनीता के पति मुकीम एवं उनके परिवारजन ने लोकहितम ब्लड बैंक एवं महिला एवं प्रसूति विभाग एस एन मेडिकल कॉलेज का आभार व्यक्त व्यक्तिगत रूप से किया।  रोहित अग्रवाल की सक्रियता एवं परिश्रम से यह कठिन कार्य संभव हो सका एवं अनीता को नया जीवन मिल गया।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement