श्यामप्रेमियो ने मनाया लखदातार का जन्मदिन, रात 12 बजे तक खुलें कपाट
News By : Vimal Kumar
आगरा। देवउठान एकादशी पर ताजगंज कटरा जोगीदास स्थित श्रीदाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर में भव्य सजावट के की गई। चंडीगढ़ के आर्किड और रजनीगंधा के गुलो से फूल बंगला सजाया गया। सुबह से श्याम बाबा दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। देवोत्थान एकादशी व श्याम बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर श्रीदाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर में झिलमिल रोशनी से जगमगाता रहा और मंदिर परिसर में श्यामप्रेमियो ने जमकर आतिशबाजी की। काजू, बादाम, पिस्ते जैसी मेवाओं से श्रंगारित श्याम बाबा के दर्शन को उनके जन्मोत्सव पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। हर भक्त श्याम बाबा के जन्मदिवस पर उनकी अलौकिक झलक पाने को ललायित था। भक्तों के लिए रात 12 बजे तक श्याम बाबा के दर्शन को भक्तों के लिए मंदिर के पट खुले रहें।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर खाटू नरेश का जन्मोत्सव हर वर्ष भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। सुबह तुलसी सालिग्राम विवाह आयोजित किया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया। संध्या काल में भक्तों ने भजन संध्या का आयोजन किया। स्थानीय भजन गायको ने श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में सैकड़ों भक्त श्याम बाबा की भक्ति में डूबे नजर आए। इस मौके पर बाबा के जयकारों संग भक्तों ने आतिशबाजी भी की। शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा के र्शन को पहुंचे। श्याम बाबा के जयकारों से मंदिर गूंजता रहा। इस अवसर पर सचिव मयंक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अनूप अग्रवाल, प्रदीप राठौर, अजय राठौर, संजीव पोरवाल, पुनीत, गिरीश, राहुल, रजत आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment