आगरा। इन्टरनेट आज वैश्विक स्तर पर हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। घर बैठे ही सामान लेने से लेकर बड़े व्यापारिक लेन-देन तक, घर की सुरक्षा से लेकर देश की सुरक्षा तक इंटरनेट पर काफी हद तक निर्भर हो गई है। इंटरनेट ने पूरी दुनिया को एक छोटे से सिस्टम या मोबाइल में समेट कर रख दिया है लेकिन हर वरदान के साथ कुछ अभिशाप भी जुड़े रहते हैं।

आज के समय में इंटरनेट ने एक दशक से अधिक वर्षों की यात्रा तय कर ली है और अरबों लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाया है परन्तु इसके सुरक्षित इस्तेमाल न करने के कारण आजकल कई लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। अपराधों का एक बड़ा जाल इसके माध्यम से बिछाया जा रहा है। इंटरनेट यूजर्स को इसके सुरक्षित इस्तेमाल के सम्बंध में जागरूक नहीं किया गया तो पूरी दुनिया इससे प्रभावित हो सकती है | इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए कुछ बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिये....

  • अनसिक्योर्ड वेबसाईट पर न जाएं और फायरवाल और एंटीवायरस का इस्तेमाल जरूर करें|
  • पासवर्ड, अकाउंट, कार्ड की डीटेल्स कभी भी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर न भेजें। 
  • हर पासवर्ड को चाहे ईमेल हो या नेट बैंकिंग उसे 45 दिन में एक बार जरूर रीसेट कर दें।
  • सोशल मीडिया की जानकारियां दोस्तों तक सीमित रखें इन्हें पब्लिक न करें।
  • जब किसी वेबसाइट से इमेज या वीडियो डाउनलोड कर रहे हैं तो सावधानी से करें। इसमें कई बार ऐसी फाइल हो सकती है जो सिस्टम से डेटा चुरा सकती है या उसे क्रेश कर सकती है|
  • गूगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करने पर बहुत सारी एक्सेस देने होते है और एंड्रॉयड आपसे कई परमीशन देने को कहता है। ध्यान से देखें कि आप कौन-कौन सी परमीशन दे रहे हैं|
  • कोई भी फ्रॉड होने की स्थिति में तुरन्त साइबर सेल से सम्पर्क करें और किसी एक्सपर्ट की राय लें | अगर कोई अनचाहा ट्रांजेक्शन आपके यूपीआई आईडी से हुआ है तो सम्बंधित बैंक के टोलफ्री नंबर से तुरंत शिकायत दर्ज करे। किसी भी वेबसाइट पर एकाउंट डीटेल्स डालने से पहले उस वेबसाइट की जेन्युनटी की जांच कर लें।

ये लेख आईटी एक्सपर्ट उपेंद्र अवस्थी की सलाह पर लिखा गया है। 

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement