अब झुग्गी-झोपड़ी वाले बच्चों को मिलेगा कॉन्वेंट स्कूल जैसी पढ़ाई का माहौल
News By : Vimal Kumar
वंचित समाज के बच्चो के लिए खुला निःशुल्क शिक्षा शक्ति केंद्र
आगरा : आज के समय में लोगों का मानना है कि कान्वेंट जैसे तमाम स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती हैं, लेकिन गरीब और मजदूर स्तर के लोग अपने बच्चों को इन स्कूलों में नहीं भेज पाते हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि इन स्कूलों की फीस काफी ज्यादा होती है। इस बात को समझते हुए जीवन शक्ति फाउंडेशन के सदस्यों ने निःशुल्क शिक्षा शक्ति केंद्र की मंगलवार को शुरुआत की। शिक्षा शक्ति केंद्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमेरिकन इंस्टीटूट के क्षेत्रीय निर्देशक प्रदीप तौमर, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी नरेश पारस और संस्था संरक्षक बलवीर सिंह राठौर ने मुख्य द्वार का फीता काटकर किया।
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों में जगाई शिक्षा की अलख
मुख्य अतिथि प्रदीप तौमर ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को एक आदर्श इंसान बनाती है। शिक्षा किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण में बड़ी भूमिका अदा करती है। आज भी कई बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई, जो स्कूल जाने के बारे में कभी सोचते नहीं थे। विशिष्ट अतिथि नरेश पारस ने कहा कि कई एनजीओ हैं, जो झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को शिक्षा तो देते हैं, लेकिन बच्चों को सामान्य माहौल देने के लिए स्कूल तक बुलाया जायेगा और छुट्टी के बाद ही घर भेजा जायेगा।
अध्यक्ष विश्वदीप सिंह राठौर और प्रबंधक आकाश दीप सिंह राठौर ने बताया कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है और इस पर सभी की पहुंच होनी चाहिए। मैंने इन बच्चों को शिक्षा से वंचित होते हुए देखा तो मैंने ठाना कि इन्हें शिक्षा की ओर ले जाउंगा। झुग्गी-झोपड़ियों में जा कर बच्चों को समझाया। उनके पैरेंट्स की काउंसलिंग की। तब जाकर वे स्कूल में दाखिला लेने के लिए राजी हुए। संस्था झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को न सिर्फ पढ़ाएगी बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम करेगी।।
पहले ही दिन हुए 26 बच्चो के निःशुल्क दाखिले
संस्था के उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा शक्ति केंद्र के पहले दिन ही 26 झुग्गी-झोपड़ी के बच्चो के निःशुल्क दाखिले हुए। सभी बच्चो को संस्था की ओर से बस्ता, किताब-कॉपी और पेन्सिल बॉक्स दिया गया। जिसे पा कर बच्चो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। जल्द ही सभी बच्चो को स्कुल यूनिफॉर्म भी दी जाएगी। मंच संचालन अभिनव मिश्रा ने किया। धन्यवाद कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने दिया। इस अवसर पर डॉ. पियूष कांत कुलश्रेष्ठ, विनोद सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बीना सिंह, सरिता सिंह, शिल्पी सिंह, रश्मि सिंह, लक्ष्मी सिंह, अनुपम सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment