आगरा। बिग पेजेस फाउंडेशन की तरफ से दिवाली से पहले ही दिवाली मनाई । संस्था की तरफ से बच्चों के चहेरे पर मुस्कान लाकर दिलखुश करने वाला काम किया। सुल्तानगंज की पुलिया पर पूरी टीम ने उन बच्चो के चेहरों पर भी खुशियां बिखेरी, जो इन खुशियों से दूर थे। सभी जरूरतमंद लोगो को मिठाई और पटाखे वितरित किये। शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी यश सारस्वत, विशिष्ट अतिथि अंशुल चौधरी और अंश गुप्ता ने की। 

जरूरतमंद बच्चो को बांटी खुशियां 

संरक्षक मधुकर अरोरा ने बताया कि आत्मीय और अलौकिक आनंद की अनुभूति संग सौ जरूरतमंद लोगो को मिठाई, चकरी, फुलझड़ियां, अनार, रॉकेट, हथगोले, चिटपटी और रंगीन माचिस बांट कर सार्थक दीपावली मनाई। अध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि इस तरह की दीपावली काफी सुकून देती है। अपने-अपने घर के आस पास के जरूरतमंद बच्चों की मदद करके आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। इससे पहले संस्था ने एमजी रोड पर खाद्य सामग्री बांटी थी। इस अवसर पर चिराग पुरी, भरत सिंह, रितिक गुप्ता, नमन मल्होत्रा, ऊदल सिंह, कपिल सिंघल, नीरज गुप्ता, रमन दीप, सौरभ हिंदुजा, दीपक राज, संजय त्यागी, विशाल विलौटियाँ, इमरान अली आदि मौजूद रहे। 

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement