अपने पसंदीदा खाद्य सामग्री का उपहार पा कर खिले चेहरे
News By : Vimal Kumar
आगरा। कहते हैं खुशियों पर सब का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुद होते हैं। कुछ इसी अंदाज में दीपोत्सव पर्व का आगाज होने पूर्व ही बिग पेजेस फाउंडेशन ने एमजी रोड स्थित फुटपाथ पर समाज के अंतिम पायदान पर बैठे जरूरतमंद लोगों के बीच दीवाली की खुशियां मनाई। उपहार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे थे। जब इन बच्चों के बीच मुख्यातिथि रोमित कपूर, अनिकेत शर्मा और नरेंद्र त्रिलोकानी के अन्य सदस्यों के साथ दीवाली मनाने पहुंचे तो बच्चे बहुत खुश हुए ।
दीपावली पर्व शुरू होते ही बच्चो संग बांटी खुशियां
फाउंडेशन के संरक्षक मधुकर अरोरा ने कहा कि दीपावली पर्व की खुशियों में गरीबी आड़े नहीं आएगी बल्कि इन बच्चों को समाज दुत्कारने की बजाए इन्हें अपनेपन का अहसास कराना चाहिए। खुशियों पर सबका हक होता है। ये भले ही गरीब हैं लेकिन इनकों को भी समाज में बराबरी का हक मिलना चाहिए। बच्चों को टॉफी, चॉकलेट, कुरकुरे, नमकीन, बिस्किट, फ्रूटी आदि दिवाली के उपहार में दिए । अगला दीपावली उत्सव का सेवा कार्य 9 नवंबर को किया जायेगा। जिसमे बच्चो को पटाखे और मिष्ठान का वितरण होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल कुमार, दिनेश मायानी, अंश गुप्ता, विजय यादव, राहुल शर्मा, भरत सिंह, शिवम राठौर, अर्पित शुक्ला, कपिल सिंघल, राहुल अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, बंटी शिवहरे आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment