नेफ्रोप्लस ने उपाध्याय हॉस्पिटल को दी डायलिसिस सेंटर की सौगात
News By : Vimal Kumar
आगरा : डायलिसिस के मरीजों को आधुनिक तकनीकी डायलिसिस सेंटर की सुविधा मिल सकेगी। नेफ्रोप्लस संस्था ने शहीद नगर स्थित उपाध्याय हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि विधायक छोटेलाल वर्मा, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता और हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजीव उपाध्याय ने फीता काटकर किया। नेफ्रोप्लस संस्था के उपाध्यक्ष सुकरन सिंह सलूजा ने बताया कि जहां सर्व समाज के प्रत्येक वर्ग के किडनी बीमारी से ग्रसित मरीजो को महज पन्द्रह सौ रुपए (लागत मूल्य) में डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। सभी के लिए खासकर गुर्दे के रोगियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली डायलिसिस सेवाएं सुलभ और सस्ती है। डायलिसिस सेंटर पर एक बार मे शुरुआत में 6 मरीजो की डायलिसिस की जा सकेगी और आगामी भविष्य मे इसकी संख्या दुगनी की जाएगी।
निदेशक डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि आधुनिकता के युग में केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया नीति के तहत उच्चम डायलिसिस तकनीकी को अपनाते हुए हर चार घंटे की डायलिसिस में मरीजो के मनोरंजन हेतु स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की गई है जिसे मरीजो को एक पारिवारिक माहौल डायलिसिस सेंटर पर मिल सके। इस अवसर पर किरन उपाध्याय, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. प्रदीप माहेश्वरी, डॉ नेहा उपाध्याय, डॉ. शिवम् उपाध्याय, रूप किशोर, नरेश शर्मा, साकेत सौरभ, अशोक कुमार, एचएल अरोरा आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment