आरोग्यम् स्वास्थ्य शिविर शुरू, आप भी ले सकते है स्वास्थ्य लाभ
News By : Vimal Kumar
आगरा। आइएमए, यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन और आगरा कैटरिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आरोग्यम् स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। विजय नगर स्थित पुरुषाेत्तम ग्रीन पर किया गया। हृदय, हड्डी, स्त्री रोग, त्वचा रोग, फिजिशियन, स्त्री रोग आदि से संबंधित 40 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। मौके पर ही आवश्यक जांचे हुयीं। कैंप का करीब 250 लोगों ने लाभ उठाया। रावी इवेंट्स के एमडी मनीष अग्रवाल ने बताया कि हेल्थ कैंप के माध्यम से लोगो को सेहत के प्रति जागरुक किया गया है। नेशनल चेंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि पहली बार तीन संस्थाओं ने मिलकर यह प्रयास किया है। ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
कल 12 बजे तक लगेगा शिविर
आईएमए के अध्यक्ष डॉ ओपी यादव ने कहा कि रविवार 27 अगस्त को हेल्थ चेकअप कैंप फतेहाबाद रोड स्थित वीजी क्राफ्ट रॉयल पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेगा। साइंटिफिक सचिव डॉ योगेश गोयल ने कहा कि कैंप में चिकित्सकीय परामर्श के साथ− साथ लोगों को उचित खानपान एवं दिनचर्या के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर संदीप उपाध्याय, शिखा जैन, आशीष अरोरा, मिथुन अग्रवाल, पवन कुमार, संजय अग्रवाल, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ पंकज नगायच, डॉ हरेंद्र गुप्ता, शम्मी कालरा, डॉ. अरुण जैन, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. संजय चतुर्वेदी आदि का विशेष सहयोग रहा।
Leave A Comment