ताइक्वांडो में उजाला, विकांशी और नैना ने जीते स्वर्ण पदक
News By : Vimal Kumar
आगरा : सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा राष्ट्रीय धुन के साथ एक पहल पाठशाला में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार को एक पहल बी.आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ताइक्वांडो प्रतियोगिता और निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरीन पब्लिक चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डबी सरीन व बेला सरीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 28,37,47,52,57, अंडर 60 किग्रा भार वर्ग और बालक वर्ग में 37,47,52,अंडर 58 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले हुए जिसमे बालिका वर्ग में उजाला, विकांशी चौहान, नैना शर्मा ने स्वर्ण पदक, सोनाक्षी ने रजत और काजल, प्रीति ने कांस्य पदक जीते। बालक वर्ग में नमन सिंह, मनीष ने स्वर्ण पदक, अभिषेक, राहुल, रंजीत ने रजत और विशाल, आशीष, आयुष्मान ने कांस्य पदक जीते।
मुख्य अतिथि डबी सरीन ने कहा कि आज की दौड़ धूप भरी जिंदगी में फिट रहना बहुत जरूरी है और ऐसे खेलों के माध्यम से ही फिट रहा जा सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेकर आत्मविश्वास बढ़ाएं और निरंतर प्रशिक्षण लेकर अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें। महासचिव मनीष राय ने बताया कि बच्चो के लिए एक पहल पाठशाला में निःशुल्क ताइक्वांडो निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गयी है। जिसमे अंजनेय मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच आशीष शर्मा के निर्देशन में राहुल होतवानी और सुमिता कनवर के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सरोज प्रशांत, डॉ. ईभा गर्ग, बरखा राय, अंकित खंडेलवाल, मानस राय आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment