इंग्लैंड की टीम गोयनका चाहर एकेडमी से हारी
News By : Vimal Kumar
कप्तान पुनीत वशिष्ट बने मैन ऑफ द मैच
आगरा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आज इंग्लैंड के रॉयल सिग्नलस आर्मी की 16 खिलाड़ियों की क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत किया गया। इंग्लैंड के रॉयल सिग्नलस आर्मी की क्रिकेट टीम मे वहां की डिफेंस के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंग्लिश क्रिकेट काउंटी के प्लेयर भी दीपक चाहर की क्रिकेट एकेडमी में खेलने के लिए आगरा आए। आगरा में रुकने के दौरान रॉयल सिग्नलस आर्मी की क्रिकेट टीम ने जीडी गोयनका चाहर अकादमी की टीम के साथ 40 ओवर का क्रिकेट मैच खेला।
मैच के शुरुवात मे इंग्लैंड के टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 39 ओवर मे 196 रन बनाए। टीम अपना पहला विकेट चार्ली के रूप मे 6 रन पर खो दिया। उसके बाद कप्तान वारेन की बैटिंग से टीम को कुछ सहारा मिल और उन्होंने इंग्लैंड की टीम की तरफ से सर्वाधिक 43 रन बनाए। वही टीम के बैट्स्मन रमेश मे 41 रनों का योगदान दिया । स्कोर का पीछा करते हुए गोएन्का चाहर की क्रिकेट टीम ने महज 20 ओवर मे 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। गोयनका चाहर टीम ने अपना पहला विकेट संतोष के रूप मे खो दिया उसके बाद कप्तान पुनीत वशिष्ठ एवं सतेन्द्र यादव ने मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। गोयनका चाहर टीम की तरफ से कप्तान पुनीत वशिष्ठ एवं जय वीर ने 3-3 विकेट लिए वही संदीप मवी ने 73 रन जड़ कर टीम को जीत का रास्ता दिखाया। मैन ऑफ द मैच पुनीत वशिष्ठ रहे जिन्होंने इंग्लैंड की टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को आउट करके अपनी टीम की विजय में एहम योगदान दिया।
इंग्लैंड से आए हुए सभी खिलाड़ी दीपक और राहुल के स्कूल ग्राउंड पर खेल कर रोमांचित महसूस कर रहे थे। इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों ने दीपक से जुड़ी हुई वस्तुएं जैसे उनकी हैट ट्रिक बॉल एवं दूसरी ट्रॉफेयो के साथ सेल्फी लेकर अपने देश में बैठे हुए परिवार के लोगों को अपनी उपस्थिति के बारे में बताया। कमेंट्री आकाश वशिष्ठ ने की। इस अवसर पर जी डी गोएनका के प्रो वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, लोकेंद्र चाहर, प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ, संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Leave A Comment