प्राथमिक विद्यालय की दीप्ति ने तीन और रितु ने जीते दो पुरुष्कार
News By : Vimal Kumar
आगरा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग और सरीन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से दयालबाग स्थित खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर आयोजित किया गया। जिसमे ताजनगरी के 28 प्राथमिक विद्यालयों के 400 बच्चो ने शामिल हो कर खेल स्पर्था में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेश चंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विरेंद्र शर्मा, समाजसेवी डॉ. अलौकिक उपाध्याय, सरीन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डबी सरीन, चांद सरीन और एक पहल संस्था के महासचिव मनीष राय ने आकाश में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ा कर किया।
आयोजक डवी सरीन ने बताया कि पहली बार एक साथ 28 प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास एवम् ख़ेल के प्रति उत्साह जागृत करना रहा। प्राइवेट विद्यालयों का स्पोर्ट्स डे हर वर्ष होता है परंतु बेसिक शिक्षा के सरकारी विद्यालयों के बच्चे खेलकूद स्पर्धा से वंचित रहते है। इसको ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया।
एक पहल के महासचिव मनीष राय ने बताया कि अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य 100 मी. दौड़, मी. दौड़, नींबू चम्मच दौड़, थैला दौड़, टांगों वाली दौड़, संतुलन दौड़, मेंढक कूद दौड़, रस्साकसी की खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सभी का धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक अनिल नौहवार ने दिया। इस अवसर पर समन्वयक मो. रिहान, डा. सरोज प्रशांत, साध्वी खन्ना, डा. अनुश्री रावत, करन आर्य रावत, डा. कौस्तुब साने, डा. ईभा गर्ग, अंकित खंडेलवाल, शालिनी शुक्ला, सपना दीक्षित, नवीन कुमार, कृष्ण कुमार, कुलदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
चार शिक्षको को मिला उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान
कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल के नौशाद अली, कंपोजिट विद्यालय रुई की मंडी की मीना रूबी, प्राथमिक विद्यालय मनोहर पुर की पुष्पा कपूर और प्राथमिक विद्यालय गीता स्मारक की रीना रानी को उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेश चंद, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विरेंद्र शर्मा ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया।
शहर के 28 प्राथमिक विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
कंपोजिट विद्यालयों में रुई की मंडी, न्यू आगरा, सरदार पटेल, उत्तर विजय नगर, श्यामा देवी, कालंदी बिहार, छलेसर, पूरा गोवर्धन, टेढ़ी बगिया, पूर्वी माध्यमिक विद्यालय ईदगाह और प्राथमिक विद्यालयों में जगनपुर, नगला पदी, नगला बूढ़ी, शिवपुरी बल्केश्वर, ककरेठा, राधा नगर, जॉन्स मिल, मंडी सई खां, नुनिहाई, रकाबगंज, छीपीटोला, नया घेर, सराय बेगा, गैलाना, नवीन बेलनगंज, रतनपुरा, सिकंदरा और गीता स्मारक चीनी का रोजा ने प्रतिभाग किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम
100 मीटर दौड़
प्रथम स्थान प्रा. वि. विजय नगर के देव, द्वितीय प्रा. वि. विजय नगर के नितिन और तृतीय प्रा. वि. कालंदी बिहार की वैष्णवी को मिला।
200 मीटर दौड़
बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रा. वि. छीपीटोला के गोविंद, द्वितीय प्रा. वि. न्यू आगरा के तोहित और तृतीय प्रा. वि. जीवनी मंडी के नीरज को मिला। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रा. वि. टेढ़ी बगिया की दीप्ति, द्वितीय प्रा. वि. जगनपुरा की नंदनी और तृतीय प्रा. वि. विजय नगर की रितु को मिला।
नींबू चम्मच दौड़
प्रथम स्थान प्रा. वि. टेढ़ी बगिया की दीप्ति, द्वितीय प्रा. वि. बेलनगंज के चिराग और तृतीय प्रा. वि. विजय नगर की सोनाक्षी को मिला।
संतुलन दौड़
प्रथम स्थान प्रा. वि. टेढ़ी बगिया की दीप्ति, द्वितीय प्रा. वि. विजय नगर की रितु और तृतीय प्रा. वि. ककरेठा की निशा को मिला।
मेढक दौड़
प्रथम स्थान प्रा. वि. छलेसर के ऐलन, द्वितीय प्रा. वि. ककरेठा के शिवा और तृतीय प्रा. वि. राधा नगर के मनीष व सराय बेगा के राज को मिला।
बोरा दौड़
प्रथम स्थान प्रा. वि. न्यू आगरा के तोहिब, द्वितीय प्रा. वि. नगला पदी के हिमांशु और तृतीय प्रा. वि. जगनपुरा के विजय को मिला।
तीन टांगो की दौड़
प्रथम स्थान प्रा. वि. सराय बेगा के कृष्णा अमित, द्वितीय प्रा. वि. जीवनी मंडी के कपिल रुद्र और तृतीय प्रा. वि. चीनी का रोजा की निशा मुस्कान को मिला।
रस्साकसी
रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजक और प्राइमरी के शिक्षको के मध्य खेली गई जिसमे प्राइमरी शिक्षको के दमखम के आगे आयोजको की टीम धरासायी हो कर बिखर गई।
Leave A Comment