आगरा। सविता सैन महासभा के बैनर तले सविता समाज पर सार्वजनित मंच से हुई अमर्यादित टिप्पणी पर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जमकर नारेबाजी करते हुए जुलुस निकला। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के कथाकथित कथावाचक गुरुशरण शर्मा के खिलाफ आक्रोशित सविता समाज ने रासुका जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसीएम द्वितीय देवेन्द्र कुमार को सविता समाज दिया। 
    संस्थापक राजू सविता ने कहा कि बीते 14 अगस्त को औरैया में कथाकथित कथावाचक गुरुशरण शर्मा का पंडोखर सरकार दरबार लगा | सविता समाज के रोहित को मंच पर बुलाकर महाराज गुरुशरण ने सार्वजनिक तौर पर जातिगत गालिया देकर, मुर्गा बनाकर, थप्पड़ मारकर और नाई जाति को सबसे गिरी हुई जाति बताकर अपमानित किया है | इस कुकृत्य की वीडियो को वायरल करके देश में सम्पूर्ण नाई, समाज छवि को धूमिल किया है | 

सविता समाज ने निकला जुलुस  
     जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सविता ने कहा कि जातीयद्वेष भावना से पीड़ित, अपमानित होने के कारण अपने धर्म के तमाम लोग धर्मपरिवर्तन कर दूसरा धर्म ग्रहण करने को विवश है| ब्राह्मण जाति को सर्वोच्च जाति कहकर देश को जातीयद्वेष की आग में झोकने का कुप्रयास कर देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ कर कानूनन अपराध किया है |
     समाजसेवी पवन सिंह ने कहा कि सविता समाज में कथाकथित कथावाचक गुरुशरण के प्रति बेहद उबाल है। कथावाचक के विरुद्ध रासुका लगा कर इनकी अर्जित सपंत्ति को जब्त कर बुलडोजर चलवाने के आदेश सरकार को दिये जाये | इस अवसर पर पार्षद अरविन्द मथुरिया, पवन सिंह, सतीश सविता, वीरबल सिंह, नरेंद्र आर्य, गुलशन सविता, राकेश कुमार, संजीव मथुरिया, कुलदीप कुमार, विजेंद्र सिंह, धर्मप्रकाश वर्मा, राजीव कुमार, अतुल सविता, संजय सविता आदि मौजूद रहे। 

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement