जनप्रतिनिधि हुए एक मत, अब बनवाएंगे मेट्रो भूमिगत
News By : Vimal Kumar
आगरा। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से जयपुर हाउस पर सह विभाग संघ संचालक विजय गोयल के निवास पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे मुख्यताः मुख्यमंत्री से एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग के लिए योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ जाने का समय मांगा। बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, धर्मपाल सिंह चौहान, बाबूलाल चौधरी, पक्षालिका सिंह भदावर, एमएलसी विजय शिवहरे, दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश गर्ग ने एक स्वर में आगरा को बचाने को भूमिगत मेट्रो के पक्ष में अपनी बात रखी और कहा की हम आगरा के एमजी रोड को बर्बाद होते नही देखेंगे।
बैठक की अध्यक्षता सह विभाग संघ संचालक विजय गोयल ने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेने की बात की। समाजसेवी सुनील विकल ने एलिवेटेड मेट्रो के नुकसान के साथ साथ भूमिगत मेट्रो के फायदे भी बैठक में जनप्रतिनिधियों को गिनाए। बैठक में भूमिगत मेट्रो का विषय प्रतिपादन जनप्रतिनिधियों के समक्ष संघर्ष समिति के विपुल बंसल ने रखा। सभी का धन्यवाद समाजसेवी पूरन डावर ने दिया। बैठक संचालन संजय बंसल ने किया। इस अवसर पर संघ के अशोक कुलश्रेष्ठ, केशव शर्मा, प्रमोद चौहान, पंकज कुलश्रेष्ठ, वाई के गुप्ता, सुनील अग्रवाल, सरजू बंसल, राजेश हेमदेव, दिनेश पचौरी, आयुष कांत, आशीष अग्रवाल, स्पर्श बंसल आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment