मोशन अकेडमी ने फिर लहराया सफलता का परचम
News By : Vimal Kumar
आगरा। जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा 2024 परिणाम में मोशन अकेडमी के छात्र समर गोयल ने 134वीं रैंक लाकर आगरा में सबसे बेहतरीन प्रर्दशन किया। जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में 134वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र समर गोयल का कहना है कि कोई भी कम्पटीशन बड़ा नहीं होता। बस उसे हासिल करने के लिए लक्ष्य पर फोकस करना जरूरी होता है। छात्र समर गोयल ने अपनी सफलता का श्रेय मोशन अकेडमी के डायरेक्टर डॉ. अरूण शर्मा को दिया। समर गोयल ने 10वीं व 12वीं आगरा के देहली पब्लिक इंटरनेशन स्कूल से किया। पिता दिलीप गोयल प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।
मोशन अकेडमी के कुल 96 छात्रों में से 44 छात्रों का चयन जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में हुआ। वही, अन्य छात्रों मयंक गुप्ता 245वीं रैंक, राजन गोयल-485वीं रैंक, विशाल कुमार-541वीं रैंक, नयन विष्ठ-674वीं रैंक, जीशन्त-638वीं रैंक, प्रथम गुप्ता-813वीं रैंक, अवंतिका गोयल -588वीं रैंक, निर्भय सोलंकी 934वीं रैंक, उज्वल अग्रवाल 941वीं रैंक, के साथ वेहतरीन प्रर्दशन कर सफलता पाई।
रिजल्ट घोषित होने के बाद मोशन अकेडमी के डायरेक्टर व टीचर्स ने कामयाब छात्रों के साथ मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। संस्था के ब्रांच मैनेजर डॉ. सुजाता शर्मा ने छात्रों को बधाई दी और बताया कि मोशन अकेडमी में नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए दिनांक 10 जून 2024 से नीट व आईआईटी-जेईई टारगेट रिपीटर कोर्स के बैच शुरू होने जा रहे है। साथ ही अकेडमिक हैड दिलीप कुमार ने बताया कि मोशन अकेडमी में दसवीं व बारहवीं के स्कूल टॉपर्स छात्रों एवं नीट परीक्षा 2024 में 500 मार्क वाले विद्यार्थीयों को स्कॉलरशिप भी दे रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएँ दिए गये नम्बरों 9719905151, 9719705151 पर सम्पर्क कर एडमीशन ले सकते है।
Leave A Comment