ब्रेनबी नेशनल ओलंपियाड मे देशभर से 8 हज़ार से अधिक बच्चे कर रहे प्रतिभाग
News By : Vimal Kumar
आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल मे ब्रेनबी की ओर से ब्रेनबी नेशनल ओलंपियाड परीक्षा का सोमवार को आयोजन किया गया। जिसमे पांच से 15 वर्ष तक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और चुटकियों में जटिल से जटिल सवालों को हल करते नजर आये। निदेशक सोनाली खण्डेलवाल ने बताया कि इस सीरीज में 2 ऑनलाइन और 18 ऑफलाइन परीक्षाएँ हो रही हैं जिस्मे दोनों तरह से विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। स्थानीय विद्यार्थी ओलम्पियाड में जहां ऑफलाइन परीक्षा दे रहे है, वहीं अन्य शहरों व प्रांतों के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा दे रहे है। देश के 16 से अधिक प्रांत ऑनलाइन मोड में शामिल हैं व आगरा शहर के लगभग एक दर्जन से अधिक स्कूल ऑफलाइन मोड में प्रतियोगिता में शामिल है।
चार वर्गों (ड्राइंग एंड कलरिंग, हेंडराइटिंग, मैंटल मैथ, जनरल नॉलिज) में उम्र व कक्षा के अनुरूप पांच से 15 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। परिणाम 20 अगस्त की अंतिम परीक्षा के बाद घोषित होंगे। देश के 10 टॉपर विद्यार्थियों को बीएसए साइकिल जैसे आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओ को ट्रॉफीज़ के साथ गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को नेशनल रैंक व सर्टिफ़िकैट्स प्रदान किए जाएँगे ।
ये स्कुल ऑफलाइन मोड में हो रहे शामिल
दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा, सैंट पीटर्स कॉलेज, सेंट क्लीयर्स यूनिट-1, दिल्ली पब्लिक स्कूल धौलपुर, आगरा पब्लिक स्कूल, पाइनवुड स्कूल सहारनपुर, गायत्री पब्लिक स्कूल, इंडियन हैरीटेज स्कूल, होली लाइट स्कूल, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, न्यू होराइजन ग्रुप ऑफ स्कूल्स मुंबई, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल स्कूल, सनफ्लावर पब्लिक स्कूल, सेंट क्लेयर्स यूनिट-2।
Leave A Comment