आगरा। आगरा डवलैपमेंट फाउंडेशन और महात्मा गाँधी मार्ग बचाओ समिति ने एमजी रोड स्थित चायमस्का रूफटॉप पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमे धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियों ने डीपीआर को संशोधित कर एमजी रोड का 4.5 किमी. तक भूमिगत मेट्रो किये जाने की मांग की | संस्था सचिव के.सी. जैन ने कहा कि सूरसदन से सेंट जोन्स चौराहा तक फ्लाई ओवर की मुख्यमंत्रीजी की महत्वकांशी योजना है। ये एलिवेटेड मेट्रो आने के बाद से इसकी उम्मीद समाप्त हो जाएगी। हरीपर्वत और सेंट जॉन्स क्रॉसिंग पहले से ही चौड़ीकरण प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आम आदमी की बुनियादी जरूरतें और बिना पार्किंग के लिए जगह आवंटित किए प्राधिकरण ने बिना अध्ययन किए ही डीपीआर तैयार कर दी है। मेट्रो को अंडर ग्राउंड कि बजाए ओवर ग्राउंड ले जाने का निर्णय किस आधार पर लिया गया। अब इससे भविष्य में एलिवेटेड रोड की संभावना बिलकुल ख़त्म हो जाएगी।

शिक्षाविद सुशिल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को शहरवासियों के हित के लिए पुरानी डीपीआर को निरस्त कर नयी डीपीआर को जारी करनी चाहिए। अन्यथा जाम के साथ ठंडी सड़क कहे जाने वाला एमजी रोड पर हमेशा प्रदुषण और धुल ही रहा करेगी। जिसकी कल्पना से भी डर लगता है। समाजसेवी मुकेश जैन ने कहा कि एमजी रोड पर अगर भूमिगत मेट्रो पास हो जाती है तो यह बात ठीक है कि लगत बढ़ेगी परन्तु दुरी कम  होने से बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है। 12 फुट का रोड छोटा होगा जिसे यातायात की समस्या बढ़ेगी। प्रतिदिन कोई बच्चा स्कुल जाने से लेट होगा और कोई ना कोई एम्बुलेंस जाम में फसने के कारण एमजी रोड पर ही दम तोड़ देगा। अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया और विजेंद्र रावत ने सयुक्त रूप से कहा कि सेंट जोन्स, गंगाधर शास्त्री भवन, दीवानी ये सब हेरिटेड इमारते है। यहां बिना एएसआई की अनुमति के निर्माण प्रतिबंधित है। इन भवनों की सुंदरता बर्बाद हो जाएगी। पर्यावरण की दृष्टि से देखे तो हज़ारो पेड़ो को काटा जायेगा को आगरा के लिए नासूर साबित होगा। 

इन संगठनो की रही सहभागिता 
कैलाश मंदिर, खाटूश्याम मंदिर, प्रेमनिधि मंदिर, श्रीहरि सत्संग समिति, ग्रेटर बार एसोशिएशन, अप्सा, टूरिज्म गिल्ड,  ग्रेटर कलेक्ट्रेट बार एसोशिएशन, नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, आगरा व्यापार मण्डल, आगरा फर्नीचर एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ उद्योग व्यापार एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, एमजी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन, वेकअप आगरा, बिग पेजेस फाउंडेशन, सत्यमेव जयते, आगरा स्वीट मेनिफेचेर एसोशिएशन, कनफटेशन ऑफ़ ऑल इंडिया फेडरेशन 

इन जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन 
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, राज्यमंत्री बेबीरानी मौर्या, योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे सहित महापौर हेमलता दिवाकर ने लिखित पत्र महात्मा गाँधी मार्ग बचाओ समिति को देकर अपना समर्थन दिया और मुख्यमंत्री से जल्द समय लेकर इसके लिए बात करने का आश्वासन दिया। 

ये रहे मौजूद 
केसी जैन, मुकेश जैन, सुशिल गुप्ता, राजेश गोयल, सीताराम अग्रवाल, महंत निर्मल गिरी, आशीष अग्रवाल, संजय गोयल, शिशिर भगत, स्पर्श बंसल, सरजू बंसल, सुनील अग्रवाल, दिनेश पचौरी, दुर्ग विजय सिंह भैया, आयुष्कांत चतुर्वेदी, अशोक गोयल, हिमांशु बंसल, मनीष बंसल, आकाश बंसल, विजेंद्र रावत, कृष्णा रावत, हरेंद्र अग्रवाल, संदीप बंसल

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement