लोहा व्यापारी के घर में भीषण आग से लाखो का हुआ नुकसान
News By : Vimal Kumar
आगरा। लोहा व्यापारी दिनेश अग्रवाल के निवास में रात तीन बजे एयर कंडीशन में शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गयी। लोहामंडी क्षेत्र की जगन्नाथपुरम कालोनी के घर में रह रहे उनके भतीजे अंकुर अग्रवाल की आंख खुली, उन्होंने समय रहते एमसीबी को डाउन कर दिया। जिससे आग पूरी अधिक नहीं फैल सकी। घर के कमरे और ड्राइंग रूम तक पहुंची लपटों को समय रहते काबू कर लिया गया। इस दौरान वहां रखा अधिकांश सामान जल कर खाक गया। लोहा व्यापारी और उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए।
आगरा के स्टील किंग कहे जाने वाले दिनेश अग्रवाल की जगन्नाथपुरम कालोनी दो मंजिला मकान है। प्रथम तल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। भूतल पर उनकी भाभी रजनी अग्रवाल और भतीजे अंकुर अग्रवाल रहते हैं। आग का आभास होते ही दिनेश अग्रवाल और उनका परिवार नीचे आ गया। कालोनी के पड़ोस में रहने वालों लोगों की मदद से आग को आधा घंटे में काबू कर लिया। सुचना पर फायर ब्रिगेड की दमकल भी आ गई। दिनेश अग्रवाल ने कहा समय पर भतीजे अंकुर की आंख नहीं खुलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुचना लगते ही शहर के व्यापारीगण और क्षेत्रीय निवासी दिनेश अग्रवाल के आवास पर पहुंचे।
एयर कंडीशन पहले से दे रहा था दिक्कत
रजनी अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले एसी का आउटडोर बदलवाया था। जिसके बाद से एसी का इनडोर दिक्कत कर रहा था। सही कराने के लिए एसी के मिस्त्री को कई बार फाेन किया। दो जून को मिस्त्री उसे सही करके गया था। ऐसा नहीं पता था की आज एसी में शार्ट सर्किट हो जायेगा।
Leave A Comment