दिनदहाड़े आर्य समाज राजा मंडी में हुई लूट, अनुयायियों में भारी रोष
News By : Vimal Kumar
आगरा | हमें अपने दोस्त की शादी आर्य समाज से करानी है तो क्या फोर्मल्टी और डॉक्यूमेंट लगेंगे | ये कहते हुए चार लुटरो ने मंदिर के पुजारी सोम प्रकाश दीक्षित की पत्नी श्रद्धा दीक्षित का हाथ से एपल का आईफ़ोन छीन लिया तो वो एक दम से सकपका गयी और उन्होंने अपना मोबाइल वापस माँगा तो इन्होने उन्हें तमंचा दिखा कर गहने लूट लिए | ये घटना आज आर्य समाज राजा मंडी में करीब एक बजे हुई | इससे आगरा के आर्य समाज के अनुराईयो में रोष का माहौल है | पीड़ित श्रद्धा दीक्षित ने बताया कि बातचीत के दौरान बदमाश मंदिर के अंदर और बाहर देखते रहे। जैसे ही मौका मिला दो लुटेरों ने मेरा का मुंह दबाया, जिससे मैं चीख न सकू। दो ने हाथ पर कपड़ा बांधा। एक ने तमंचा निकालकर कनपटी पर लगा दिया। मंदिर में सेवा करने वाली राधा को भी मेरे साथ बंधक बना लिया और लुटेरे गोल्ड की चेन, पेंडेंट, इयररिंग, चूड़ियां, पायल, और एपल का मोबाइल आदि ले गए हैं।
आर्य समाज में व्याप्त रोष
आर्य समाज मंदिर राजा मंडी के मंत्री राजीव दीक्षित ने बिग पेजेस को बताया की दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आर्य समाज राजा की मंडी ही नहीं अपितु सम्पूर्ण आर्य समाज के लोगो में रोष व्याप्त है | वही, आर्य समाज कमला नगर के वीरेंद्र कनवर ने कहा की जल्द खुलसा नहीं हुआ तो आर्य समाज इस घटना के लिए कमिश्नर से मुलाकात करेगा | नाई की मंदिर आर्य समाज मंदिर के प्रधान सीए मनोज खुराना ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की आर्य समाज मंदिर से हज़ारो आर्यजनो की आस्था जुडी है | ये घटना बेहद निंदनीय है | इस दौरान ब्रजराज सिंह परमार और आनंद शर्मा ने भी घटना पर रोष व्यक्त किया |
पुलिस ने शुरू की जाँच
एसीपी मयंक तिवारी का कहना है कि लूट की सबसे पहले सुचना 112 पर फोन कर दी गयी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही है। मौके पर एक टीम घटना की जाँच कर रही है। जल्द ही लुटेरों का खुलासा किया जायेगा |
Leave A Comment