चिकित्सा शिविर में 437 मरीजों को नि:शुल्क मिला परामर्श, जांच भी हुई
News By : Vimal Kumar
आगरा। लायंस क्लब आगरा टाउन की ओर से सेक्टर-1, आवास विकास कॉलोनी स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के इंटरनेशनल डाइरेक्टर जितेंद्र चौहान, आगरा टाउन के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन, संयोजक विवेक अग्रवाल, सचिव अल्पना भार्गव और कोषाध्यक्ष अनमोल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। समाजसेवी जितेंद्र चौहान ने कहा कि आज की भागम-भाग जिंदगी में शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखना एक चुनौती है। शरीर के किसी अंग में यदि कोई तकलीफ है तो उसे नज़रअंदाज करने की बजाय डॉक्टर को ततकाल दिखाना चाहिए वरना मर्ज बढ़ने के बाद बड़े मेडिकल सेंटर पर जाने से इलाज का व्यय और बढ़ जाता है इसलिए समय पर योग्य चिकित्सकों से उपचार कराना चाहिए।
लायंस क्लब आगरा टाउन के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने बताया कि चिकित्सा शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय अग्रवाल, स्त्री रोग रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जय कुमार अग्रवाल, फिजिशियन डॉ. मुकेश अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन अग्रवाल और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केके माथुर ने मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। शहर के सभी क्षेत्रों से आए 437 मरीजों ने चिकित्सीय लाभ लिया। शिविर में हड्डी के 87, स्त्री के 72, हृदय के 62, फिजिशियन 103, नेत्र के 54 और बाल रोग के 59 मरीजों ने परामर्श लिया। 60 लोगों की पैथोलॉजी जांच आधे शुल्क पर की गईं। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, पवन वर्मा, अनिल सिसोदिया, रवि जैन, अजय भार्गव, संजय बंसल, अतुल गोयल, उषा जैन, शालू वर्मा, हेमलता बंसल, गीता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, उषा सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment