विविध रंगो सजा आगरा महोत्सव, खरीदारी के साथ मौज मस्ती कर रहे आगराराइट्स
News By : Vimal Kumar
मेहंदी, रंगोली, थाल व कलश सज्जा प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गजल गोष्ठी और कवि सम्मलेन का हुआ आयोजन
आगरा। शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार में आगरा महोत्सव के पांचवे दिन शहरवासियों ने लोगो ने करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सोलह शृंगार और दीपावली के सामान की खरीदारी की। वही, स्कूली बच्चो और आगरा राइट्स ने लजीज़ खानपान और झूलो का जमकर लुफ्त उठाया। रावी इवेंट्स के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि साई हॉउस होल्ड पर दिवाली की सजावट की झालरों के बीच पानी के दीये, क्रिस्टल के लक्ष्मी गणेशजी और एमडीएफ वुड का रामदरबार हाथो-हाथ बिक रहा है । रंगोली के विशेष महत्त्व को देखते हुए तोता ब्रांड हाथरस द्वारा रंगोली सजाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। सर्दी में चाय के शौकीनों के लिए बरसात ब्रांड की इलायची युक्त प्रीमियम चाय पर विशेष छूट का खूब लाभ उठाया जा रहा है। वही, आरोग्यम हेल्थ सेंटर की ओर से मेले में स्वास्थ्य परीक्षण कर शरीर की वास्तविक उम्र और मोटापे की सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है।
मसाले का बाजार है गर्म
गोल्डी मसाले की दुकान पर बिरयानी पुलाव, सौफ पाउडर के अलावा मच्छर मारने की फ़ास्ट एक्शन अगरवत्ती खूब बिक रही है। वही, संजोली मस्टेड आयल पर हल्दी, धनिया, मिर्च के साथ चिकन व मीट के मसाले भी मौजूद है। पुष्पा मसाले की दुकान पर घर की जरुरत के सभी मसाले लोगो को खासा पसंद आ रहे है।
नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता को किया प्रेरित
फिल्म थियेटर क्रिएशन ग्रुप द्वारा हमारा भारत स्वच्छ भारत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में व्यंगो के माध्यम से स्वछता के लिए जागरूक किया। नाटक का निर्देशन उमाशंकर मिश्रा ने किया। रंगकर्मी अनिल जैन की अध्यक्षता में पियूष तायल, अमन अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सौरभ निगम, संगीता जैसवाल, रूद्र चौहान, नंदिनी जैसवाल, तुषार शर्मा, देवांश तायल, सार्थक भारद्वाज ने आगरा महोत्सव में आये शहरवासियों से अपने घर की तरह शहर को भी स्वच्छ रखने को प्रेरित किया।
करवाचौथ की पूर्व संध्या पर निःशुल्क लगायी मेहंदी
एकता सामाजिक संस्था द्वारा रंगोली, मेहँदी, थाल व कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन आगरा महोत्सव के प्रांगण में किया गया। जिसमे 300 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में रामदरबार की रंगोली सभी का आकर्षण का केंद्र रही। एकता जैन के निर्देशन में युवतियों ने दीपावली पर घर की सजावट के लिए थाल और कलश सज्जा की। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर मेले में करीब प्रशिक्षित 50 युवतियों ने निःशुल्क 300 महिलाओ के मेहंदी लगायी।
मुक्ताकाशी मंच पर वही काव्य धारा
आगरा महोत्सव का मुक्ताकाशी मंच काव्य गीतों से गूंज उठा। काव्य दीपमाला कवितावली को पिरोह कर काव्य पाठ करते कवि। वरिष्ठ कवि डॉ. सीपी राय की अध्यक्षता और श्रुति सिन्हा के संयोजन में हुए कवि सम्मलेन में देर रात तक श्रोताओ ने कविताओं का रसपान किया। कवि सम्मलेन की शुभारम्भ मुख्य अतिथि आरबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने दीप प्रवज्जलित कर की। डॉ. ज्योत्सना शर्मा ने सरस्वती वंदना से शुरुआत करते हुए सावन की भारी बरसातों मे, नागन सी मचलती रातों में, गर आ जाते एक बार, सजन हम बातें करते चार पंक्तिया पढ़ी। डॉ सी पी राय ने मैं पत्थर हूँ बिना काम का मुझे कहां ले जाओगे, कथा हमारी मत पूछो, सुन कर पागल हो जाओगे.. पंक्तिया पढ़ी। ऋतु गोयल ने इंसानियत आज उठ गई बाजार से और तुम मोहब्बत की बात करते हो.. का कविता पाठ किया तो लोग तालिया बजाने पर मजबूर हो गए। संचालन करते हुए श्रुति सिन्हा ने शरद ऋतू पर काव्य पाठ किया। उज्ज्वल वशिष्ठ ने पढ़ा कि गली गली में रावण फिरते जीना है दुश्वार। कवि अभिषेक शर्मा ने तेरे नैनों के दर्पण में, बसी जो मन में मूरत है, उसे पहचान जाता हूँ पंक्तियाँ पढ़ी। डा. अरुण उपाध्याय, निशिराज जैन और प्रो. युवराज सिंह ने भी कविता पाठ कर खूब तालिया बटौरी। सभी का आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
गजलों से साहित्य मंच को किया सुशोभित
समानांतर संस्थान की ओर से ग़ज़ल गोष्ठी समारोह का आयोजन साहित्य मंच पर किया गया। शहर के गजलकारों ने एक से बढ़कर एक गजल प्रस्तुत कर साहित्य मंच को सुशोभित किया। समारोह के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र मिलन, मुख्य अतिथि राजेश्वरी, डॉ. शशि गुप्ता, निशि राज, अमन वर्मा, भावना मेहरा, शीलेन्द्र वशिष्ठ, रामेन्द्र शर्मा रवि, प्रेम सिंह धिमश्रिरिया राजावत, राकेश निर्मल, पदमावती, डॉ. असीम आनंद, अलका अग्रवाल, इन्दल सिंह 'इन्दु', संजय गुप्ता, शरद गुप्ता, डॉ. रमेश आनंद, राज कुमार जैन ने अपनी बेहतरीन ग़ज़लों की पेशकश की। मेला आयोजन समिति के प्रमुख क मनीष अग्रवाल और साहित्य उत्सव के समन्वयक रामेन्द्र शर्मा द्वारा आमंत्रित अतिथि ग़ज़लकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
आगरा महोत्सव में आज
आज शाम 7 बजे कपिल आहूजा के संयोजन में करवाचौथ स्पेशल मून ऑन रैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर शिवानी अग्रवाल, अमित सूरी, विमल कुमार, अमित यादव, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment