समाजसेवा की मिशाल बने विजय, पेरिस से खुद चल कर आया सम्मान
News By : Vimal Kumar
ताजनगरी का बढ़ाया मान, पेरिस की यूनिवर्सिटी ने दी डाक्टर ऑफ फिलाॅस्पी की उपाधि
आगरा। फ्रांस के पेरिस शहर की द थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने ताजनगरी के समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए मानद उपाधि से सम्मानित किया। उद्योग प्रबंधन के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि उन्हें समाज के प्रति उदारता, सांस्कृतिक संवर्धन, समाज में सामाजिक समता- समरसता कायम रखने पर दी गयी है। डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि अपने बाबा रामबाबू बंसल से समाज सेवा और धार्मिक कार्यो में सहयोग की प्रेरणा विरासत में मिली। समाज के प्रति निस्वार्थ भाव सेवा और निष्ठा को देखते हुए ये उनकी 16वीं मानक उपाधि है। इससे पहले उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लन्दन ने भी गत वर्ष सम्मानित किया था।
गौरतलब है कि बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने के इरादे से वह राजस्थान के करोली में विद्यालय, वृद्धाश्रम और मैनपुरी में एक स्कुल को गोद लेकर संचालित कर रहे हैं। विजय किशोर बंसल ने कोरोना त्रासदी में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच भोजन के करीब 25 लाख पैकेट बांटने का रिकॉर्ड कायम किया था। लॉक डाउन के दौरान 70 दिन तक पुलिस एवं प्रशासन की मदद से भोजन के करीब 12.5 लाख पैकेट लोगों के घरों तक पहुंचाए।
Leave A Comment