आज व्यापारी महासम्मलेन में व्यापारी नितियो पर हज़ारो व्यापारी करेंगे मंथन
News By : Vimal Kumar
आगरा : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला आगरा की ओर से बुधवार को व्यापारी महासम्मलेन और सम्मान समारोह का आयोजन होटल जेपी पैलेस में किया जा है जिसमे उत्तर प्रदेश के दस जिलों से एक हज़ारो की संख्या में व्यापारियों का महाकुम्भ का आयोजन होगा। इससे पूर्व मंगलवार को कैलाशपुरी स्थित होटल भावना क्लार्क्स इन में संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मलेन की उद्धोषणा करते हुए आमंत्रण पत्र का विमोचन किया । जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि महासम्मेलन में व्यापारियों की सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम, बिजली विभाग की अधिनियम, जीएसटी विभाग से सम्बंधित नीतियों से उत्त्पन समस्या और उनके सुझावों पर व्यापारी विस्तृत रूप से मंथन होगा। उत्तर प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों के प्रतिनिधि इस सम्मलेन में हिस्सा लेंगे।
महानगर अध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल कि अध्यक्षता में होने जा रहे व्यापारी महासम्मलेन में प्रदेश व केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के अलावा विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। महासम्मेलन में व्यापारिक हितो की चिंता के लिए संगठन की आगे की कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी। संगठन की आगरा जिला की छह तहसीलों के बाज़ार कमेठी के अध्यक्ष और महामंत्री भी मौजूद रहेंगे। वही, मुख्य वक्ताओं में अयोध्या से वेदप्रकाश गुप्ता, कौशाम्बी से रमेश अग्रहरि, शाहजहांपुर से वेद प्रकाश गुप्त और रामपुर शहर से कपिल आर्या सम्बोधित करेंगे।
कार्यक्रम समन्वयक मनीष अग्रवाल ने बताया कि महासम्मेलन दो सत्रों में आयोजित हो रहा है जिसमे दोपहर 12 बजे से प्रथम उद्घाटन सत्र में व्यापारी संवाद में व्यापारी प्रदेश सरकार से अपनी मांगे रखेंगे और दोपहर 3 बजे से द्वितीय समापन सत्र में व्यापारी सम्मान समारोह में व्यापारी शिरोमणि और व्यापार रत्न से व्यापारी सम्मानित किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विष्णु कुमार गोयल, नितिन गोयल, मुकेश अग्रवाल, श्रीकांत शर्मा, राकेश गोयल, मोहित शुक्ला, अरविन्द शर्मा, भरत मित्तल, प्रवीण भारद्वाज मनीष चौधरी, विष्णु बाबू चौधरी, अजीत सिंह, प्रकाश मोटवानी, रामकुमार अग्रवाल, डॉ. एस के साहू, अमरेंद्र जैन, रविकांत शर्मा, केपी ठाकुर, अनिल ठाकुर, देवेंद्र सिंह मोहन शुक्ला, जयप्रकाश पंचवानी आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment