सु-कैम ने लॉन्च किए अपने नए उत्पाद, मैजिक शो और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
News By : Vimal Kumar
आगरा। सुकैम कंपनी को ओर से अपने व्यापारियों के लिए फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्रिस्टल सरोवर पर डीलर मीट और व्यापारी सम्मान समारोह का रंगारंग आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुकैम कंपनी के कंट्री हेड अशोक चौधरी, आरएसएम सचिन सारस्वत, एएसएम गजेन्द्र तोमर और डिस्ट्रीब्यूटर आलोक जैन ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। कंट्री हेड अशोक चौधरी ने बताया कि सु-कैम जो घरों और कार्यालयों के लिए पावर बैक-अप इनवर्टर और बैटरी बनाती है। अब सु-कैम पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण कर सोलर बैट्री इनवर्टर और हाई केपिसिटी इनवर्टर की लॉन्चिंग की। भारत में डीलरों और वितरकों के व्यापक नेटवर्क पर उत्पादों की श्रेणी में इनवर्टर, होम यूपीएस, ऑनलाइन यूपीएस, लाइन इंटरएक्टिव यूपीएस, सोलर रेंज, बैटरी, बैटरी चार्जर और बैटरी इक्वलाइज़र शामिल हैं।
आरएसएम सचिन सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वाधिक बिक्री के लिए इटौरा के भगवती बैटरी, सर्वाधिक कलेक्शन के लिए प्रताप पुरा के बैटरी पॉइंट व बाह के गौरव बैटरी, सर्वाधिक समर्पित डीलर के लिए बोदला के सुकैम सोपी, गवर्मेंट सप्लाई के लिए कमला नगर के गर्ग बैटरी और सर्वाधिक अच्छा व्यवहार के लिए शमशाबाद के बाबा एंपोरियम को मंच से स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। व्यापारियों के मनोरंजन के लिए जादूगर एस. कुमार द्वारा जादू दिखाया गया। एएसएम गजेन्द्र तौमर ने बताया कि सु-कैम पावर सिस्टम्स एक भारत-आधारित बिजली समाधान प्रदाता है जिसकी 70 से अधिक देशों में उपस्थिति है। सभी का धन्यवाद अहिंसा एजेंसी के आलोक जैन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन रिया गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विवेक खण्डेलवाल, आकर्ष जैन, रोहित जैन, यश जैन, विपिन जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Leave A Comment