दादा साहब डॉ. मानिकचन्द वीर का भव्य होगा 127वां जन्मोत्सव
News By : Vimal Kumar
आगरा। डॉ. मानिक चन्द वीर संस्थान एवं इण्टर कॉलेज की ओर से दादा साहब डॉ. मानिकचन्द वीर का 127वां जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा। शुक्रवार को लोहामंडी खतैना स्थित संस्थान परिसर में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आमंत्रण-पत्र का विमोचन किया। पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. रामबाबू हरित ने बताया कि दादा साहब का जन्म 1897 में राजा की मंडी में हुआ और सेंट जोन्स कॉलेज से शिक्षा ली। 1936 में जाटव शब्द को विधान सभा में प्रस्ताव पारित कराया। प्रथम लोकसभा चुनाव 1952 में सांसद निर्वाचित हुए। ऐसे महान महापुरुष के 127 वें जन्मोत्सव को 11 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह का उद्धाटन महापौर हेमलता दिवाकर व मुख्य अतिथि एफमेक के चेयरमैन पूरन डावर करेंगे।
अध्यक्ष सीताराम ने कहा कि दादा साहब डॉ. मानिकचन्द वीर के जन्मोत्सव पर मंच पर समाज को जागरूक करने वाले शिक्षाप्रद नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समारोह का उद्देश्य युवा पीढ़ी को दादा साहब के समाज के प्रति दिए समर्पण से अवगत करना है। धन्यवाद कालेज अध्यक्ष राजपाल सिंह निमेष ने दिया। इस अवसर पर संरक्षक पूरन सिंह, महासचिव सुरेश बाबू सेहरा, दिनेश अग्रवाल, श्रीचन्द चौधरी, होडल सिंह, आमिर सिंह, राजकुमार, श्याम बाबू भास्कर, मनीष मौर्य आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment