आगरा में सर्राफा व्यापारियों ने उठायी सामूहिक सुविधा केंद्र की मांग
News By : Vimal Kumar
सामूहिक सुविधा केंद्र से परम्परागत कारीगरों को मिलेगा लाभ
आगरा। आगरा सर्राफा एसोसिएशन, आगरा सर्राफा मेनीफेक्चर्स एसोसिएशन और श्री सर्राफा कमेटी की ओर से बुधवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में आगरा मण्डल के चांदी उद्योग को निर्यातोन्मुखी बनाने के लिए विभिन्न सर्राफा एसोशिएशनों के साथ आधुनिक सामूहिक सुविधा केंद्र पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सरकारी सहायता से सुसज्जित सामुहिक सुविधा के केन्द्र की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए चांदी उद्योग के विकास के विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया।
स्वागत उद्द्बोधन सर्राफा व्यापारी विकास आनंद वर्मा ने कहा कि लम्बे समय से आगरा के चांदी उद्योग में व्याप्त समस्याओं के समाधान के रूप में सरकारी सहायता के साथ आगरा मंडल में एक सामुहिक सुविधा की स्थापना का प्रस्ताव है जबकि अन्य प्रदेश में अभी तक महाराष्ट्र में एक आन्ध्र प्रदेश में दो तथा तेलंगाना में भी दो सामूहिक सुविधा केन्द्र स्थापित हो चुके हैं।
देश-विदेश में निर्यात हो सकेंगे नए डिजाइन के चांदी के उत्पात
आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि आगरा के चांदी उद्योग में परम्परागत कारीगरों के कारण निर्यात की अच्छी संभावनाएं है। यदि इन कारीगरों को आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षण मिले तो वह नयी मशीनों से नए डिजाइन चांदी के आभूषणों एवं अन्य उत्पादों का देश-विदेश में निर्यात भी कर सकते हैं। आगरा में आधुनिक सामुहिक सुविधा केन्द्र की स्थापना एक प्रशंसनीय कदम होगा।
आगरा सर्राफा मेनीफेक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपरिया और श्री सर्राफा कमेटी के महामंत्री राकेश मोहन ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें सरकारी मदद का फायदा उठाते हुए अपने उद्योग के विकास के लिए गम्भीरतापूर्वक प्रयास करना होगा। ताकि कच्चा माल कारीगरों को सुगमतापूर्वक मिल सके और आधुनिक मशीनों से काम गुणवत्ता के साथ जल्दी व किफायती हो सके। इकाईयों को लैब जांच, प्रशिक्षण केन्द्र, कच्चा माल प्रदूषित सामग्री और द्रव्य का निस्तारण की सुविधा मिल सके।
प्रोजेक्ट विशेषज्ञ वी के गुलाटी ने कहा कि सामुहिक सुविधा चांदी उद्योग में कार्यरत उद्यमियों के लिए न केवल सुरक्षा के साथ आधुनिक मशीनों पर उत्पादन की सभी सुविधाओं को एक छत के नीचे प्रस्तुत करेगा बल्कि यह परम्परागत कारीगरों के लिए बिना लाभ-हानि पर चलाये जाने वाले इस सामुहिक सुविधा केन्द्र से आगरा मण्डल के उद्यमियों के लिए विकास के नये रास्ते खुल सकते हैं। धन्यबाद धीरज वर्मा ने दिया। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल खेरली वाले, विकास वर्मा, नरेन्द्र बंसल, निर्मल जैन, दीपांशु अग्रवाल, अनुराग शर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल, सुशीला चौहान आदि मौजूद रहे।
इन प्रस्तावित सुविधाओं पर भी हुई परिचर्चा
1. आधुनिक मशीनों द्वारा चांदी की चेन एवं अन्य आभूषण, कॉइन्स, बर्तन एवं अन्य वस्तुओं को बनाने की सुविधा।
2. नये डिजाइनो का विकास करना, कारीगरों को आधुनिक मशीनें चलाने का प्रशिक्षण और निर्मित वस्तुओं के प्रदर्शन की सुविधा ।
3. कारीगरों को काम करने एवं कच्चे माल की सुविधा।
4. केन्द्र के साथ जुड़े क्रेता-विक्रेताओं के लिए राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मेलों और प्रदर्शनियों, सेमिनार, गोष्ठियों में भाग लेने की सुविधा जुटाना।
Leave A Comment