सहज ने आगरा में लॉन्च की मोबाइल बल्क मिल्क वैंडिंग वैन
News By : Vimal Kumar
आगरा : आगरा के लोगों को उनके घर तक दूध उपलब्ध कराने के प्रयास में डेयरी किसानों के स्वामित्व वाली सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी ने आज मोबाइल मिल्क वैंडिंग वैन की शुरूआत की। नेशनल डेयरी डेवलपमेन्ट बोर्ड के चेयरमैन श्री मीनेश शाह ने पहले उपभोक्ता को मोबाइल दुग्ध एटीएम से दूध की आपूर्ति करते हुए सहज की नई पहल खुला दूध देने की शुरूआत की। पश्चिमी यूपी के दस ज़िलों में तकरीबन 1 लाख डेयरी किसानों के स्वामित्व वाली संस्था सहज ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान कई और मोबाइल मिल्क एटीम लाने की योजना बनाई है। इस तरह कंपनी पहले आगरा में अपना कवरेज बढ़ाएगी तत्पश्चात मथुरा एवं अलीगढ़ में इस योजना की शुरूआत करेगी।
मीनेश शाह़ ने हरी झण्डी दिखाकर कर इस मोबाइल दुग्ध वैन को रवाना किया, जो एनडीडीबी की सब्सिडरी एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज के चेयरमैन भी हैं। एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज सहज को तकनीकी सहायता प्रदान करती है। संस्था का गठन सहकारिता के सिद्धान्तों पर किया गया है। इस अवसर पर सहज के निदेशक मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।
Leave A Comment