MSME के राष्ट्रीय सेमीनार में जुटेंगे UP सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी
News By : Vimal Kumar
आगरा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा शनिवार 18 मार्च 2023 को एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी भाग लेगें जोकि विशेषज्ञों से एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग के गुर सीखेंगें। इस राष्ट्रीय सेमीनार के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए मीडिया ब्रीफिंग एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मंगलवार को संस्कृति भवन में किया गया। उप निदेशक एमएसएमई बृजेश कुमार यादव ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय की प्रोक्यूरमेंट एवं मार्केटिंग योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों को विपणन क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
सेमीनार संयोजक डॉ.मुकेश शर्मा सहायक निदेशक ग्रेड वन के अनुसार सेमिनार के उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच के कश्मीरी लाल मुख्य वक्ता होंगे, साथ ही तकनीकी सत्रों में एमएसएमई उद्यमियों को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद प्रक्रिया में भागीदारी, ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात विपणन, केंद्र एवं राज्य सरकारों की एमएसएमई विपणन में सहायक योजनाओं के बारे में विषय विशेषज्ञ उद्यमियों को प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर राजीव मोहन शर्मा, प्रो. लवकुश मिश्रा, शलभ शर्मा, नेपाल सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक कुमार गौतम, सुशील कुमार, इंद्रजीत राना, आकाश वर्मा, पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, समीर अग्रवाल, केटीआर सिंह , अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave A Comment