Breaking:

आगरा। एमएसएमई की ओर से नेशनल सेमीनार ऑन ग्लोबल मार्केटिंग में उत्पाद निर्माताओं को अपने उत्पाद को वैश्विक बाजार में बेचने व शरीदने के नुस्खे व तरीके सुझाए जाएंगे। छोटे व्यापारियों को वैश्विक बाजार में उतरने से लेकर प्रचार प्रसार के सही व ई-मार्केटिंग जैसे आधुनिक तरीकों की जानकारी दी जाएगी। एमएसएमई की नेशनल सेमीनार ऑन ग्लोबल मार्केटिंग आयोजन 19 मार्च को कैलाश पुरी रोड स्थित होटल भावना क्लार्क में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न उत्पादों के 200 से अधिक निर्माता व व्यापारी भाग लेंगे। 

प्रेसवार्ता के दौरान एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि ग्लोबल मार्केटिंग जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर एमएसएमई के राष्ट्रीय सेमिनार से देश के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को देश ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को ले जाने मे बहुत ही अधिक सहायता मिलेगी। इस आयोजन के लिए एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा के प्रयास अवश्य ही सफल होंगे।

सहायक निदेशक एवं सेमिनार समन्वयक सुशील यादव ने कहा किग्लोबल मार्केटिंग के इंटरनेशनल कन्सलटेंट लोकेश पाराशर, ब्रांड बिल्डिंग एक्सपर्ट सीए अनिरुद्ध तिवारी मौजूद रहेंगे। जेम पोर्टल व ओएनडीसी पर विस्तार से जानकारी व समस्याओं के निवारण के तरीके समझने के लिए ओएनडीसी के दिल्ली एनसीआर एरिया हेड प्रफुल्ल व माई स्टोर की को फाउंडर कीर्ति भी मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर उप निदेशक ब्रजेश यादव, अभिषेक सिंह, आरपी शर्मा, सतवेन्द्र कौर, दीपक अग्रवाल मनीष अग्रवाल, नितिन बहल आदि उपस्थित रहे। 

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement