आगरा: कोठी मीना बाजार के मैदान में आचार्य पं. सत्यप्रकाश शर्मा एवं उमाशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से विधि-विधान से वैदिक मन्त्रोच्चरण के साथ आगरा महोत्सव का  भूमि पूजन व विश्व शांति एवं मेला सफलता के लिए हवन संपन्न कराया। कोठी मीना बाज़ार मे 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय आगरा महोत्सव 2023 की सफलता के लिए मेला स्थल पर आयोजको ने हवन किया। 

रावी इवैंट के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में डेढ़ सौ से अधिक स्टॉल तैयार कराई जा रही हैं। लखनऊ के कारीगरों द्वारा मेले का भव्य रूप मे तैयार किया जा रहा है, डी शेप आयरन हेंगर लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र होगा। पार्किग के पास 60 फुट का भव्य प्रवेश द्वार झलक विरासत की थीम के साथ ही बेहतर लाइटों से पूरा प्रांगण जगमगाएगा। आगरा महोत्सव में दीपवाली पर घर की सज सज्जा के सामान के साथ अनेक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

महोत्सव समन्वयक अमित सूरी एवं अमित यादव ने सयुक्त रूप से बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस बार भारतीय कला, साहित्य, संस्कृति और व्यापार की विरासत को समेटे हुए दिखाई देगा। प्रतिदिन दोपहर दो बजे से रात्रि 11 बजे तक महोत्सव लगेगा।

मेले के व्यवस्था देख रहे दिलीप कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान ही करवाचौथ का दिन होने पर मून ऑन रेम्प फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है। साहित्य प्रेमियों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी और प्रतिदिन विभिन्न विषयो पर साहित्यिक चर्चा का आयोजन भी होगा। बच्चों के लिए अलग से फन जोन और फूड जोन भी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र होंगे। इस अवसर पर शिवानी अग्रवाल, अमित सूरी, विमल कुमार, रिपुदमन सिंह, अमित यादव, अनुज परमार, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये होंगे प्रमुख कार्यक्रम 
27 अक्टूबर को आगरा महोत्सव की शुरुआत, 28 को उद्घाटन, 29 को ड्राइंग कम्पटीशन और फेस ऑफ़ आगरा, 30 को हस्तलेखन प्रतियोगिता, मैजिक शो और नाचो झूम के डांस कम्टीशन, 31 को रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और कवि सम्मलेन, 1 नवम्बर को मून ऑन रैम्प, 2 को स्लम स्टार डांस शो और डांडिया नाईट, 3 को कुकिंग विदाउट फायर, गायन प्रतियोगिता और नारी को सलाम कार्यक्रम, 4 को श्रीमती आगरा, 5 को शिल्पकार व व्यापारी सम्मान समारोह और भजन संध्या।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement