खरीदारी, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का केंद्र बना आगरा महोत्सव
News By : Vimal Kumar
आगरा महोत्सव में छाया नारी को सलाम, नारी का सम्मान
आगरा : आगरा महोत्सव के आठवे दिन खरीदारी के लिए महिलाओ का सैलाव उमड़ पड़ा | महोत्सव के मंच पर कुकिंग विदाउट फायर, गायन प्रतियोगता और अपने क्षेत्र में अहम् स्थान बना चुकी महिलाओ को सम्मानित किया गया। वही, साहित्य मंच पर लघु कथा पर चर्चा हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि मेले में सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की पोटरी, भादौई का कार्पेट, बरेली का बांस फर्नीचर, बनारस का अचार, जयपुर का चूरन, बम्बई की भेलपुरी, तंदूर की चाय, लखनऊ के चिकन का कुर्ता, कलकत्ता की साड़ियां, पटियाला की जूतियां और गुजरात का हेंडीक्राफ्ट, राजस्थान का चटखारा, बच्चो के लिए खिलोने, जेंट्स की नेहरू जैकेट सभी उत्पाद आकर्षण का केंद्र है |
महिला कुली समेत 17 नारियो को किया सम्मानित
भारत विकास परिषद् सम्पर्क की ओर से नारी को सलाम नारी का सम्मान कार्य्रकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और विशिष्ट अतिथि एसीपी कोतवाली डॉ. शुकन्या शर्मा ने दीप प्रवज्जलित कर किया।अध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग ने बताया कि समाज की मुख्या धारा से जुड़कर देश, समाज, सेवा व व्यापार में अपनी अलग पहचान बनाने पर 17 महिलाओ को मंच से सम्मानित किया गया | मंच से ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा, सीए रुचि अग्रवाल, डॉ. समीक्षा गुप्ता, कुली मुंद्रा देवी, अविशा सिंह, तनिष्का जैन, प्रतिमा भार्गव, विनीत अरोड़ा, निधि अग्रवाल, अनिता बंसल, मनोरमा गुप्ता, राशि कनौजिया, ब्रह्मकुमारी पारसमणी, रजनी सिंह, मन्नू कौर, दीप्ति मदान, श्रुति कोल को स्मृति चिन्ह व पटका पहना कर सम्मानित किया | संपर्क शाखा के बच्चो ने नृत्य प्रस्तुतिया दे कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसमें कार्यक्रम संयोजक अभिनव भटनागर, सचिव रोहित सिंघल, कोषाध्यक्ष अपूर्व मित्तल और महिला संयोजक मनीषा जैन का विशेष सहयोग रहा।
बिना आग पर पकाये स्वादिष्ट व्यंजन
एकता सामाजिक संस्था की ओर से कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक एकता जैन ने बताया कि 35 प्रतिभागियों ने भेलपुरी, सेंडविच, कटलेट, केक आइसक्रीम जैसे स्वादिस्ट भोजन बिना आग पर पकाये बनाये। निर्णायक के रूप में सोनल गर्ग और गुंजन अग्रवाल रही।
सजी सुरो की महफ़िल
आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित आगरा सिंगिंग स्टार का आयोजन किया गया | शुरुआत मुख्य अतिथि डीसीपी वेस्ट जोन सोनम कुमार, विशिष्ट अतिथि एसएसपी सूरज राय और महिला आयोग सदस्य निर्मिला दीक्षित ने दीप प्रवज्जलित कर की। संयोजक तुषा शर्मा ने बताया कि गायन प्रतियोगिता के फाइनल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने के लिए सेमीफइनल में अपना पूरा दम लगा दिया। चयनित प्रतिभागियों ने अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया |
हिंदी साहित्य में लघु कथा पर ही चर्चा
आगरा महोत्सव में साहित्य साधिका समिति कि ओर से डॉ. सुषमा सिंह के संयोजन में हिंदी साहित्य में लघु कथा पर परिचर्चा हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ लघु कथाकार डॉ.प्रीति आनन्द ने की। मुख्य अतिथि नीता दानी और विशिष्ट अतिथि डॉ.काजल शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की। सविता मिश्रा ने लघुकथा के सैद्धांतिक पक्ष पर आलेख प्रस्तुत किया। रमावर्मा ‘श्याम ने सबका स्वागत किया। कमला सैनी के धन्यवाद दिया। समारोह के अंत में सह समन्वयक रामेंद्र कुमार शर्मा 'रवि' ने सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर साधना वैद, नीलम रानी गुप्ता, यशोधरा यादव यशो, विजया तिवारी, किरन शर्मा, प्रेमलता मिश्रा वीर, डॉ रेखा कक्कड़, डॉ. रमा रश्मि, डॉ.ममता भारती,राजश्री यादव, राज फ़ौजदार, दीपा मंगल, पूनम तिवारी आदि मौजूद रही।
आगरा महोत्सव में आज
मिडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि आज (04 नवम्बर) शाम 7 बजे से आईआईएफटी संस्थान द्वारा श्रीमती आगरा 2023 ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शिवानी अग्रवाल, अमित सूरी, विमल कुमार, अमित यादव, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
-
Content Spotlight
2023-11-06 15:45:26
Content Spotlight is a keyword research SEO company in India focused on Writing, Search Engine Optimization, Search Engine Marketing and Link Buulding
-
Amalf coastlove
2023-11-06 19:33:31
Servicio de búsqueda y comparación de préstamos y mini créditos online en España
-
Content Spotlight Content Spotlight
2023-11-08 21:22:37
SEO company in Kolkata, SEO agency in Kolkata, SEO services in Kolkata, SEO company in India, SEO agency in India, SEO services in India, Content writing agency in Kolkata, Content writing agency in India, SEO agency, SEO company, content writing agency
-
Content Spotlight Content Spotlight
2023-11-09 01:31:31
SEO company in Kolkata, SEO agency in Kolkata, SEO services in Kolkata, SEO company in India, SEO agency in India, SEO services in India, Content writing agency in Kolkata, Content writing agency in India, SEO agency, SEO company, content writing agency
-
Custom Sticker Shop Custom Sticker Shop
2023-11-10 10:44:15
"Manufacturer and retail company of Vinyl Decal Stickers and Graphics to help your customize your vehicle and give it your personality. Family owned and Operated business in the Heart of the Midwest. We employ active military and retired veterans to help keep our country strong. You are sure to find a decal sticker you will love from our tremendous selection of window decals and aftermarket graphics."
-
Heartland Flags & Gifts Heartland Flags & Gifts
2023-11-11 03:23:51
We sell licensed NFL, MLB, NHL and college flags. We offer products that make you smile like seasonal banners, seasonal garden flags, art poles, seasonal decorative door decorations and garden angels.
-
Info Gadaboatsailing
2023-11-15 20:15:14
SEO company in Kolkata, SEO agency in Kolkata, SEO services in Kolkata, SEO company in India, SEO agency in India, SEO services in India, Content writing agency in Kolkata, Content writing agency in India, SEO agency, SEO company, content writing agency
-
Claude Edmond
2023-11-28 13:42:35
Africa Safari Bookings is your one-stop shop for booking the perfect African Safari Holiday Package! We make arranging your wild adventure easy, with an unparalleled variety of options for African Safari itineraries and custom experiences. African Safari Holidays offer breathtaking wildlife encounters, stunning landscapes and immense cultural experiences. Our holiday packages give you the perfect chance to explore and experience the wonders of the African Safari. We make it easy to book your Afr
Leave A Comment