खरीदारी के रंग में रंगा आगरा महोत्सव, युवतियों ने खूब बनवाये टैटू

आगरा : आगरा महोत्सव के करवाचौथ पर अपने सोलह श्रंगार की खरीदारी की। दीपावली की खरीदारी में दीपक, झालर, बन्धनबार और दीपावली स्पेशल आइटमों की मांग बढ़ रही है। आगरा महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर मून ऑन रेम्प (फैशन शो) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व धर्मपत्नी मधु बघेल ने दीप प्रवज्जलित कर किया | 

रावी इवेंट के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि यूरेका फोर्बस का वेक्यूम क्लीनर, एक्वागार्ड, वाटर सॉफ्टर के साथ झाड़ू-पोछा लगाने वाले रोबॉट खूब बिक रहे है। सर्दी में यशु का पोर्टेबल गीजर मात्र चार सेकण्ड में पानी गर्म करने पर ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। दुबई चॉकलेट की स्टॉल पर जोलो, मासमेलो जैसी टॉफी बच्चो को पसंद आ रही है। सब्जी को कम समय में काटने के लिए चौपर औरर खूबसूरत सज्जा करने के लिए किचिन के कई आइटम महिलाये हाथो हाथ ले रही है। 

मेला समन्वयक अमित सूरी और अमित यादव ने बताया कि अचार के शौकीन के लिए राजस्थानी अचार की स्टॉल पर बांस, लहसुन, करेला, नींबू, आम का अचार और बेला का मुरब्बा मिल रहा है। फ्रेशका की स्टॉल पर हैं जीरा, आम, अमरूद, लीची, सेब और मिक्स जूस को लोग खासा पसंद कर रहे है। जयपुर का चूरन, फायर पान, दाल के पापड़, बनारस का अचार, राजस्थान की बीकानेरी नमकीन बेहद पसंद आ रही हैं | 

मधु बघेल ने पति एसपी सिंह बघेल को मंच पर कैटवॉक के साथ चलनी से निहारा 
कोरियोग्राफर कपिल आहूजा के निर्देशन में करवाचौथ के आधारित थी थीम पर आयोजित हुए मून ऑन रेम्प कार्यक्रम में हमारी भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए परपरागत फैशन शो का आयोजन किया गया | पहली बार बैंडबाजे की धून पर हुए फैशन शो में कुल 18 मॉडल्स ने जलवा दिखाया | दो सिक़्वेन्स में आयोजित हुए फैशन शो में पहले राउंड में मॉडल्स वेस्टर्न लिबास में कैटवॉक करते नज़र आये तो दूसरे राउंड में परम्परागत भारतीय परिधान पहन कर रैम्प पर उतरे | रैंप पर उतरी मॉडल्स में त्रिषा शर्मा, डिम्पल ठाकुर, अवंतिका, दिया, पूजा रैम्प पर उतरी तो उनका मंच पर साथ देने को युवको में सूरज, संदीप, भानू, फरदीन, सनी ने कैटवॉक की | संचालन मोहित गोला ने किया। सभी मॉडल्स को खूबसूरत मेकअप से प्रीति मेकओवर ने सजाया। सभी का धन्यवाद यश गोस्वामी, संदीप धाकड़ और छवि मंगवानी ने दिया। करवाचोथ के अवसर पर दर्शको की बेहद मांग पर मंच पर आगरा के केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपनी पत्नी के साथ रैम्प पर कैटवॉक की और मंच पर ही उनकी पत्नी ने चलनी से अपने पति का दीदार किया | 

आगराराइट बना रहे 360 डिग्री वाली रील 
आगरा महोत्सव में ऊँट की सवारी का जमकर आगराराइट लुफ्त उठा रहे है। वही मेले में लगे सेल्फी पॉइंट पर खूब फोटो खींचा रहे है। रील के शौकीन 360 डिग्री वाली रील बना कर मेले में मस्ती कर रहे है। 

मेले में टैटू बनवाने की लगी होड़
मेले में खरीदारी करने पहुंच रहे युवक-युवतियों में टैटू बनवाने की होड़ लगी हुई है। ब्रज की छाप हमेशा अपने जीवन मे दिखे उसके लिए युवतियां हाथों पर कन्हैया की छवि का टैटू बनवा रही है। रोनी टैटू आर्ट की स्टॉल पर ग्राहक हार्ट बीट, मोर पंख, बांसुरी, त्रिशूल, कान्हा, गणेशजी नाम के टैटू को बनवा रहे है।

आगरा महोत्सव में आज
मिडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि आज (02 नवम्बर) शाम 6 बजे से रैपर डांस अकेडमी के देव राजपूत के संयोजन में स्लम स्टार डांस शो और शाम 7 बजे से एकता जैन के निर्देशन में लाइव बेंड द्वारा डांडिया नाईट का आयोजन किया जायेगा। वही साहित्य मंच पर आर्थर गिल्ड ऑफ़ इंडिया की ओर से श्रुति सिन्हा के संयोजन में सिनेमा लुप्त होता साहित्य एवं साहित्य के डिजिटल स्वरूप पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर शिवानी अग्रवाल, अमित सूरी, विमल कुमार, अमित यादव, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा, मुकुल कुमार आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement