आ रहे है बाबा महाकाल लेकर संग रामलला का डोला, जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकाली आमंत्रण यात्रा
News By : Vimal Kumar
आगरा। जय श्री राम और जय महाकाल के गूंजते जयघोष। भक्तिमय संगीत की धुन पर व्यापारियों और क्षेत्रीय निवासियों को जगह-जगह रुक कर हनुमानजी की शोभायात्रा का निमंत्रण देते हनुमान भक्त। ये नजारा था शनिवार को फुलट्टी बाजार से शुरू हुई श्री केसरीनंदन महोत्सव समिति की ओर से द्वितीय हनुमंत व महाकाल पालकी शोभायात्रा के लिए निकली गई आमंत्रण यात्रा का। समिति के संस्थापक सुधीर शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा को लेकर शहरभर में भक्तो में बेहद उत्साह है। 23 अप्रैल को प्रातः दस बजे से श्री रामलला एवं हनुमंत महाभिषेक फुलट्टी के प्राचीन कुएं वाला मंदिर पर होगा। 24 को भव्य शोभायात्रा हनुमान और महाकाल के भक्तो द्वारा शहर में निकाली जाएगी। जिसमे उज्जैन से महाकाल पालकी, रामलाला की झांकी, महाकाल गर्भगृह दर्शन, दिव्य छप्पन भोग, मार्ग में पुष्प व इत्र वर्षा, मुख्य चौराहों पर महाआरती और आतिशबाजी मुख्य आकर्षण के रूप में है।
श्री केसरीनंदन महोत्सव समिति 24 अप्रैल को निकालेगी हनुमान शोभायात्रा व बाबा महाकाल की पालकी
अध्यक्ष श्याम सुंदर माहेश्वरी ने बताया कि आमंत्रण यात्रा फुलट्टी चौराहे से सिंधी बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज, पथवारी, घटिया चौराहा से छिली ईट होती हुई फुलट्टी चौक पर समाप्त हुई। आमंत्रण यात्रा का व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव रवि दुबे, विजय चौहान, यात्रा संयोजक गप्पू शर्मा, देव शर्मा, सचिन शर्मा, भरत वर्मा, अनुज शर्मा, धीरज वर्मा, योगेश मुद्गल, मनीष वर्मा, दीपक शर्मा, एकांश कौशिक, राकेश मुद्गल, पवन वर्मा, रोबिन वर्मा, राम मोहन शर्मा, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे
Leave A Comment