आगरा : शाहगंज स्थित कोठी मीना बाजार में एलडीएसएफ फाल्गुन महोत्सव के  आठवे दिन मेले में जहाँ एक तरफ मंच पर एक शाम जादूगर के नाम व संगीत का जलवा कार्यक्रम आयोजित हुआ वही दूसरी ओर लोगो ने अपने जरुरत के सामान की खूब खरीदारी की | रावी इवेंट्स के एमडी मनीष अग्रवाल ने कहा कि हिल्टन इलेक्ट्रिक तंदूर की स्टॉल पर बिना ऑयल के खाना बनाने के लिए ओवन और तंदूर उपलब्ध है। ओसिन इंटरप्राइजेस के हेल्थ केयर प्रोडक्ट में मसाजर, ब्लड प्रेशर, ऑक्ससीजन आदि है। एक साल की वारंटी के साथ यासा मिनी पोर्टेबल कूलर है वही मेले की दूसरी और जेप्सो एप्लाइंसेस के बिना पानी के कूलर भी खूब बिक रहे है। मेला प्रतिदिन 14 मार्च तक दोपहर 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक निरंतर लगेगा | मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। महोत्सव समन्वयक अमित सूरी ने बताया कि घर की जरुरत के सामने में बेस्ट मेलामाइन की स्टॉल पर बीस रुपए की क्रॉकरी मौजूद है। इसरार की स्टॉल पर विभिन्न डिजायन की कॉटन की साड़ी की विशाल रेंज है। छोटी-छोटी जरूरतों में गैस की पाइप, जाली, मैजिक टॉवल, मैजिक क्लॉथ, ब्रश आदि खूब बिक रही है। 

जादूगर का जादू देख आश्चर्यचकित हुए लोग 
प्रथम सत्र में मंच पर ताज मैजिकल सोसाइटी की ओर से एक शाम जादूगर के नाम कार्यक्रम में जब जादूगर एस. कुमार और जितेंद्र बघेल मंच पर आये तो अपनी अपनी जादूगरी से लोगो को दीवाना बना दिया। उन्होंने दर्शको को मेन्टल मैजिक और माइंड रीडिंग से आश्चर्यचकित कर दिया। आयोजन समिति ने वरिष्ठ जादूगर एस. कुमार और जितेंद्र बघेल का मंच से विशेष सम्मान से सम्मानित किया। 

ये चाँद का रोशन चेहरा...
दूसरे सत्र में मंच पर संगीत का जलवा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे एक से बेहतर एक नब्बे के दशक के बॉलीवुड गीत गाये गए। मंच पर सबसे पहले कार्यकम के समन्वयक गौरव शर्मा ने लाइ भी ना गयी तो निबाई भी ना गयी... गीत गा कर सुरो का जलवा बिखेर दिया। प्रदीप शर्मा, अंशु शर्मा और माइकल के गीत की जुगलबंदी गीत ये चाँद सा रोशन चेहरा..., आज पिया घर आएंगे..., तुम मिले, दिल खिले गीत गा कर समां बांध दिया। 

कॉटन केन्डी को तुरंत तैयार होते देख रहे बच्चे
फाल्गुन महोत्सव में कॉटन केन्डी की मशीन बच्चो के साथ-साथ माता-पिता को भी बेहद आकर्षित कर रही है। इस मशीन में पारदर्शी शीशे में बच्चे अपनी पसंदीदा केन्डी को बनते हुए देखते है। वो खुद अपने डिजायन को चुनते है और दो मिनट के समय में केन्डी बन कर उनके हाथ में होती है। जो बच्चो के लिए एक नया अनुभव है। 

युवतियों को भा रहे रंगीन बाल और नाख़ून 
फैशन के दौर में एनएफए की स्टॉल पर महिलाओ के लिए तरह-तरह के रंगीन बाल और नकली नाख़ून मौजूद है। ये इतने आकर्षक है की युवतियां खरीदने से अपने को रोक नहीं पा रही है। यहाँ कई प्रकार के बालो में लगाने वाले जूड़े भी मौजूद है। 

रेंजर झूले की मेले में है अधिक डिमांड 
झूलो की डिमांगी सर चढ़ कर बोल रही है। मेले में एक दर्जन से अधिक आकर्षक झूले लगे है जिसमे की टोरा टोरा, जॉइंट व्हील, ब्रेक डांस, टॉय ट्रैन, कोलंबस, क्रॉस व्हील, बम्पिंग जंपिंग युवाओ और बच्चों की पसंद है। जबकि हैरतअंगेज झूलो की लिस्ट में रेंजर झूले की मेले में अधिक डिमांड देखने को मिल रही है। रेंजेर झूले के लिए एडवांस बुकिंग शाम से ही शुरू हो जाती है। 

फाल्गुन महोत्सव में आज 
मिडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि शनिवार को मेले में एकता समाजिक संस्था कि ओर से राधा-कृष्ण रनवे मॉडलिंग शो और मधु बघेल के निर्देशन में साडा रंगला पंजाब कार्यक्रम रात आठ बजे मुख्य मंच पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अमित सूरी, रिपुदमन सिंह, दिलीप कुमार, अश्वनी वर्मा, महिंद्रा सिंह, प्रदीप भदौरिया, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement