मॉडल्स के जलवो से सतरंगी हुई गारमेंट फेयर की शाम

_शुरू हुआ ऑटम विंटर गारमेंट फेयर, 27 जुलाई तक चलेगा_

*उद्द्घाटन के साथ ही विधिवत तीन दिवसीय फेयर की घोषणा हुई* 

_सौ से अधिक मेनिफेचर्स और ट्रेडर्स ने किया प्रतिभाग_ 

*फेयर से मिलेगी आगरा के वस्त्र उद्योग को नयी पहचान* 

_कपड़ा व्यापारियों के लिए प्रातः नौ बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा आयोजन_ 

आगरा : देशभर से आई मॉडल्स के जलवों से आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर 2023 की सतरंगी शाम हुई। मॉडल्स के साथ कैटवॉक करती मिसेज मोरिशियस फाइनलिस्ट सोनम यादेवी । रंग-बिरंगे परिधानों में रंगबिरंगी रोशनी में फैशन प्रेमियों के बीच 100 फुट की रैंप पर अपने आगरा में निर्मित रेडीमेड गारमेंट का जलवा बिखेरने पहुंची।  मौका था होटल क्लार्क्स शीराज के शहनाज हॉल में आगरा रेडीमेट गारमेंट संगठन के ऑटम विंटर गारमेंट फेयर 2023 के उद्द्घाटन समारोह का।। आईआईएफटी संस्थान और रावी इवेंट्स के सहयोग से विंटर फैशन कार्निवल 2023  के फैशन शो का भारतीय परिधानों को रैम्प पर 40 राष्ट्रीय स्तर के मेल व फीमेल मॉडल्स कैटवॉक कर प्रस्तुत किया। जिसमे फैशन शो में मॉडल्स, कपड़ा निर्माता, होलसेलर और रिटेलर सब एक साथ नज़र आये। फैशन शो में बॉलीवुड धुन के बीच मॉडल्स की परफॉर्मेंस देख फैशन प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए।

मॉडल्स ने बिखेरे जलवे
    रैंप पर मॉडल्स के आगरा के परम्परागत परिधान मॉडल्स की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे। फैशन शो में भारतीय और पश्चिमी संस्कृति का तड़का भी कई बार दिखाई दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में एफमेक अध्यक्ष पूरन डाबर, डॉ. सलोनी बघेल, आईआई एफटी के चेयरमेन रतनादीप लाल, मिसेज इंडिया वल्डवाइड 2023 सोनम यादेवी, प्रमुख मॉडल संजना महरा, होटल क्लार्क्स के महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सचिव अशोक माहेश्वरी और कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने भगवान् गणेशजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत संगठन मंत्री संतोष मखीजा, अनुराग अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल ने किया। 

बारह राउंड में हुआ फैशन शो, कैटवॉक कर किया परम्परागत परिधानों का प्रदर्शन
    पहले किड्स राउंड में डॉलर फैशन और फैशन बोम्ब्स के परिधानों को नटखट बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया । दूसरे राउंड में मनन क्रिएशन परिधान प्रस्तुत किये। तीसरे राउंड में नमः फैशन के परिधानों को प्रस्तुत किया गया । चौथे राउंड के अंतर्गत केय गरिमा का कलेक्शन देख फैशन प्रेमी गद्गगद हो गए। पांचवे राउंड में श्रीहरि ट्रेडर्स के परम्परागत कुर्ता पजामा को मॉडल्स ने प्रस्तुत किया। छटवे राउंड में नेमीचंद पन्ना लाल फार्म की शेरवानी और कोर्ट शूट को बेहतरीन अदाकारी से मॉडल्स ने पेश किया। सातवे राउंड में राज संस के कुर्ता पजामा और जैकेट्स को मॉडल्स ने खूबसूरती से दिखाया गया। आठवे राउंड में शंकर लाल मिश्रित नेमीचंद फार्म की इंडो वेस्टर्न शेरवानी को मंच पर प्रस्तुत किया। नौवे राउंड में केय गरिमा मार्केटिंग की भारतीय कुर्ती और पेंट्स को मॉडल्स ने प्रस्तुत किये। दसवे राउंड में रुचिरा इंटरप्राइजेज की मोदी कोटियों ने सभी का दिल जीत लिया।  ग्यारवे राउंड में बॉस एथेनिक वियर फार्म के शानदार परिधान रेम्प पर पेश किये। मॉडल्स ने प्रस्तुत किये। बारहवे राउंड में मनन क्रिएशन ने ब्लैक एन्ड ब्लू डेनिम प्रस्तुत की। 

ये रहे मौजूद
मॉडल्स की कोरियोग्राफी कपिल आहूजा ने की। मेकअप व हेयर स्टाइल ग्लेम सलून की डॉ शिवानी मिश्रा ने किया। इवेंट कोर्डिनेटर की भूमिका में आईआई एफटी के निर्देशक विनीत बबानिया रहे। संचालन निधि सोनी ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन रावी इवेंट्स का रहा। धन्यवाद सचिव अशोक माहेश्वरी ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुकेश कुमार अग्रवाल, दीपक पोप्तनी, ललित मंगवानी, सन्तोष कुमार, निखिल गुप्ता, दीपक कपूर, मोहित पुरसवानी, अनिल कुकरेजा, अमित कुमार जेसवानी, प्रतीक मुलानी आदि उपस्थित रहे ।

इस बार आगरा से पांच सौ किमी. तक के कपड़ा व्यापारियों को मेले का निमंत्रण दिया है। आगरा के वस्त्र उद्योग को इस फेयर से नयी पहचान मिलेगी। उद्द्घाटन के साथ ही मंच से विधिवत तीन दिवसीय फेयर की घोषणा हुई। जिसमे सौ से अधिक मेनिफेचर्स और ट्रेडर्स  प्रतिभाग कर रहे है। कपड़ा व्यापारियों के लिए प्रातः नौ बजे से रात्रि 9 बजे तक 27 जुलाई तक आयोजन चलेगा। 
--संजीव कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement