आगरा : आगरा महोत्सव में अगले वर्ष 2024 में फिर आने के वादे और खट्टी-मीठी यादों के साथ भावुक होते स्टाल धारक | अंतिम दिन विशेष छूट और ऑफरों का आगराराइट्स ने जमकर खरीदारी कर लाभ उठाया | मेले में ग्राहकों के हुजूम से स्टालधारको के सारे स्टॉक खाली होते नज़र आये | ग्राहकों की संख्या अधिक होने से आगरा महोत्सव में बाहरी राज्यों से आये शिल्पी भी बहुत खुश नज़र आये| स्टालधारको व शिल्पकारों को आयोजन समिति ने सम्मानित कर आगरा महोत्सव का विधिवत समापन किया |

 

अगले वर्ष 2024 में आने के वादा कर विदा हुए स्टॉलधारक

आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि ग्यारह दिवसीय मेले में व्यापार के साथ कला, सांस्कृतिक, साहित्य और समाजिक सरोकारता को भी पूरा किया | आगरा महोत्सव में शहर की तमाम  व्यापारिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओ बढ़चढ़ कर भाग लिया | नुक्कड़ नाटकों और सांस्कृतिक आयोजनों से  जागरूकता के सन्देश दिए | मेले में लगी डेढ़ सौ से अधिक स्टाल धारको आगरा की जनता के व्यवहार व स्वभाव से अधिक खुश नज़र आये | मेले में बम्बर हुई सेल के लिए दुकानदारों ने मेले में आयी जनता का आभार व्यक्त किया | 

समन्वयक अमित सूरी ने बताया कि आगरा महोत्सव में लगी पुस्तक प्रदर्शनी और प्रतिदिन होती साहित्य पर परिचर्चा को भी आगरावासियों ने बेहद पसंद किया। मेला आयोजन समिति ने शासन-प्रसाशन, संस्थाओ व मिडिया का धन्यवाद किया | इस अवसर पर अमित सूरी, विमल कुमार, दिलीप कुमार, अमित यादव, सागर तोमर, वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे। 

अंतिम दिन जमकर हुई खरीदारी, पार्किंग भी हुई फूल 
अंतिम दिन दोपहर एक बजे से ही ग्राहको की भीड़ इतनी अधिक देखने को मिली की पार्किंग भी शाम पांच बजे तक फुल हो गयी | ग्राहको की अधिकता से खुश स्टालधारको ने आगरा की जनता से मिले इतने प्यार के लिए धन्यवाद दिया | 

इन संस्थाओ का हुआ उत्कृष्ट उत्पाद के लिए सम्मान 
हाथरस का तोता ब्रांड, आगरा से पीसी कोस्मा(डॉक्टर सोप), महेश एडिबल ऑयल(सलोनी तेल), मनोरम बजाज, कानपुर से गोल्डी मसाले, पुष्प ब्रांड इंडिया प्रा. लि.(पुष्प मसाले), जेनसन सेल्स, स्प्रिंगवेल मैट्ट्रेसेस, फेना डिटर्जेंट पाउडर, मलिक वूलन, संजय क्रोकरी हाउस, बुक्स फॉर ऑल, राजस्थानी अचार, सरदार सुपारी, लोहिया बीकानेरी नमकीन, द बेस्ट क्रोकरीयश आउटडोर ग्राफिक्स, डायनेमिक सिक्योरिटी, छाया रेडियो, लखमी टेंट हॉउस को उत्कृष्ट उत्पाद सम्मान से सम्मानित किया गया।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement