ताजनगरी की सुबह हुई योगमय, 'योग करे निरोग' का दिया सन्देश
News By : Vimal Kumar
क्लार्क शीराज में 200 लोगो ने किया एक साथ योग
विश्व योग दिवस पर क्लार्क शीराज होटल और एक पहल बी.आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से योग शिविर में करीब 200 लोगो ने योग किया। योग प्रिशिक्षिका आंचल सेठ के साथ रूबी वर्मा और संघमित्रा बोधि ने प्राणायाम, अनुलोम विलोम आदि योग आसनों को होटल परिसर में कराया। महासचिव मनीष राय ने बताया कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है कोई भी विधि एक दिन की नहीं होती है बल्कि इसे प्रतिदिन के लिए अपनाना होता है। युवा यदि स्वस्थ और तंदरुस्त होंगे तो देश भी प्रगति की तरफ आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़, गौतम सेठ, मनीष राय, रोहित अग्रवाल, अनिल शर्मा, दिनेश तिवारी, शम्भू सिन्हा, स्वामी दास अरोड़ा, स्नेहा जैन, अश्लेष, ज्योति, ख़ुशी आदि मौजूद रहे।
भाविप 'उड़ान' ने ताज के साये में किया योग
भारत विकास परिषद् 'उड़ान' शाखा की ओर से ताज के साये में योग शिविर में लोगो ने योग किया। ताजगंज स्थित ताज नेचर वॉक पार्क पर योग प्रशिक्षक हरेंद्र मल्होत्रा और ममता रल्ली ने योग कराया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भारत के साथ ही पूरा विश्व योग अपनाकर निरोग जीवन शैली को विकसित कर रहा है। इस अवसर पर शाखा मुकेश मित्तल, अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, सचिव अवधेश गोयल, लोकेश अग्रवाल, मुकेश सिंह, निशेष अग्रवाल, अतिन अग्रवाल, गिरीश माथुर, शशि मल्होत्रा, ललिता गोयल, प्रीती अग्रवाल, रजनी सिंह, शेफाली गर्ग, मानसी खन्ना, निशा जैन, स्वेता माथुर आदि मौजूद रहे।
भाविप 'समर्पण' विजय क्लब में कराया योग
भारत विकास परिषद् 'समर्पण' शाखा की ओर से योग दिवस के अवसर पर विजय नगर स्थित विजय क्लब पर के योग शिविर में योग प्रशिक्षिका विशाखा अग्रवाल ने योग कराया। उन्होंने बताया कि योग के अनेक स्वास्थ्य लाभ है और इसका प्रयोग आंतरिक विज्ञानं के रूप में किया जाता है । इस अवसर पर जिला चेयरमेन अखिलेश भटनागर, अध्यक्ष निशि दौनेरिया, नितिन गोयल, राघवेंद्र मधुर सिंघल, सोनम मित्तल, प्रियंका अग्रवाल, समीर जैन, जगदीश मित्तल, संजीव दौनेरिया, रविंद्र गोयल, प्रियंका मनचंदा, विमलेश गुप्ता, संदीप मित्तल, उमेश धर्म गोयल आदि मौजूद रहे।
योग के माध्यम से प्राप्त होती है दुःखो से निवृति
भारत विकास परिषद् 'सर्वोदय' शाखा की ओर से कर्मयोगी कमला नगर स्थित एआरएम पार्क पर योग शिविर में योग किया। संस्थापक अजय गोयल बताया कि योग का अभ्यास सभी प्रकार के दुःखो से निवृति प्राप्त करना है। इस अवसर पर शाखा श्याम सुन्दर माहेश्वरी, मनीष बंसल, योगेश बंसल, पियूष जैन, अनूप अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, वैशाली, बबिता, अंजलि, महक, माधवी, अंजना आदि मौजूद रहे।
योग करता है आत्म-साक्षात्कार
भारत विकास परिषद् 'संयम' शाखा की ओर से नार्थ ईदगाह स्थित धाकड़ धर्मशाला पर के योग शिविर में योग प्रशिक्षिका वैशाली बघेल ने योग कराया। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर ने बताया कि योग माध्यम से मनुष्य, शरीर और मन के बीच सामजस्य स्थापित कर आत्म-साक्षात्कार करता है। इस अवसर पर शाखा संस्थापक रवि शिवहरे, संजीव अग्रवाल, संतोष सिकरवार, राकेश गुप्ता, किशन गुप्ता, दीपक शिवहरे, कपिल गोयल, आशुतोष गोयल, ऋषि रंजन आदि मौजूद रहे।
भाविप सम्पर्क और सहयोग शाखा ने किया छह श्रेणियों में ऑनलाइन योग
आगरा : भारत विकास परिषद् की संपर्क और सहयोग शाखा ने योग दिवस पर सभी सदस्यों ने प्रातः 6 बजे गूगल मीट ऐप पर ऑनलाइन आकर अपने-अपने घरों से योग किया। छह श्रेणियों में भाग लेने को प्रेरित किया गया जिसमें पहली श्रेणी में योगासन का वीडियो, दूसरी श्रेणी में योग पर बातचीत का वीडियो, तीसरी और चौथी श्रेणी में सदस्यों के बच्चों द्वारा योगा स्लोगन और योगा ड्राइंग एंव पेंटिंग पांचवी श्रेणी में सूर्य नमस्कार और छठवीं श्रेणी में माता-पिता योगासन रहा। इस अवसर पर अम्बा प्रसाद गर्ग, अभिनव भटनागर, तपन अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, दुष्यंत सिंह, अपूर्व मित्तल, रोहित सिंघल, प्रवीण जैन, विकास जैन, निशा मित्तल, पूजा सिंघल, रितु आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment