सामूहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए नव युगल, खाई साथ जीने मरने की कसमे
News By : Vimal Kumar
आगरा। भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा की ओर से 21वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन प्रताप नगर स्थित अष्टभुजा मंदिर पर आयोजित किया गया। समारोह में चार जोड़े वरमाला और सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए। वर-वधु को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, समाजसेवी अभिषेक गोयल, विशिष्ट अतिथि बसंत गुप्ता, सोमदेव सारस्वत, तरुण शर्मा और केशव दत्त गुप्ता ने आशीर्वाद दे कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। सभी चारो वर घोड़ियों पर सामूहिक बरात लेकर अष्टभुजा मंदिर विवाह स्थल पर पहुंचे जहां समिति के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
अंजलि संग पप्पू, कंचन संग विजय, पूजा संग सनी और कमलेश संग सोनू का विवाह मुख्य यजमान सुभाष चंद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचारण से संपन्न कराया। संस्कार शाखा ने सभी जोड़ों को सुखद दांपत्य जीवन के आशीर्वाद संग गृहस्थी का जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। सामूहिक प्रीतिभोज में सैंकड़ो लोगों ने सुरुचिपूर्ण भोजन ग्रहण किया। शाम को नम आंखों से सभी बेटियों की विदाई की गई।
अध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता बताया कि ऐसे गरीब परिवार जो अपने बच्चों की शादियां आर्थिक तंगी के चलते नही कर पाते आज एक छोटे से प्रयास से ऐसे परिवार के 4 वर-वधु का आज यहां विवाह करा उन्हें आशीर्वाद दिया गया है। इस विवाह समारोह में संस्था की ओर से सभी जोड़ों को डबल बेड, अलमारी, कुर्सी मेज, ड्रेसिंग टेबल, पंखा, मिक्सी, कूलर, बर्तन, वस्त्र आदि उपहार भी प्रदान किये गए | सभी का धन्यवाद संयोजिका सीमा अग्रवाल और वंदना अग्रवाल ने दिया। सभी अतिथियों का स्वागत राजीव अग्रवाल, सुभाष चंद गुप्ता, कैलाश दत्त गुप्ता, दीपक जैन और मुकेश चंद्र गुप्ता ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव जितेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष संजय बंसल, महिला संयोजिका सारिका गोयल, मनोज अग्रवाल, ममता गुप्ता, निधि बंसल, नीतू बंसल, उषा गुप्ता, हेमलता बंसल, निहारिका अग्रवाल, डॉ. मीरा अग्रवाल, मधु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment