आगरा। फाल्गुन उत्सव में भक्ति और उल्लास के संगम में उमड़ता श्रद्धा का सैलाब। उत्साह के साथ उड़ता अबीर गुलाल। ढोल-ताशे की धुन पर झूमते-नाचते श्यामप्रेमी। हाथों में बड़े- बड़े निशान लेकर श्याम भक्त निकले तो आगरा नगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। शंखनाद की ध्वनि के साथ जैसे ही अलौकिक रूप में सजे खाटू श्याम जी की आरती की गयी, हर भक्त के हाथ भगवान के अभिवादन में ऊपर उठ गए। कलकत्ता के श्रृंगार और सतरंगी फूलों से सजा श्याम बाबा का डोला चला तो जय श्री श्याम के जयघोष गूंजने लगे। कुछ ऐसा ही मनमोहक दृश्य था कटरा जोगीदास ताजगंज स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर की ओर से रविवार से शुरू हुए  फाल्गुन मेला उत्सव के अंतर्गत निकाली गयी भव्य शोभायात्रा का। 

यात्रा में सबसे आगे गणेश जी की सवारी चल रही थी। यात्रा में अगवानी करते दो ऊँटो के पीछे दूसरी रामदरबार की सवारी में राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन सहित हनुमान जी विराजमान रहे, तीसरी, हनुमान जी की वानर सेना की संजीव झांकी, चौथी मयूर नृत्य की झांकी पर प्रस्तुति देते वृन्दावन से आये कलाकार और उसके बाद आखिरी डोले में खाटू श्याम जी विराजमान रहे। मुख्य आकर्षण का केंद्र पंजाब का ढोल रहा। 

हाथो में निशान लिए श्याम प्रेमियों से भावविभोर हुई ताजनगरी 
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि यात्रा की शुरुआत राठौर मंदिर, तुलसी नगर, गोबर चौकी से पुरानी मंडी ताजगंज बाजार होते हुए कटरा जोगीदास स्थित दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची। श्यामप्रेमी बैंड-बाजों संग भक्त लगभग 700 निशान लेकर यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा जहाँ से भी निकली वहां घर की छत, छज्जो और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से बाबा के दर्शन पाने को अभिलाषी दिखे। पुरे मार्ग में रंगबिरंगे अबीर गुलाल और इत्र की वर्षा होती रही। मुख्य डोले जगह-जगह आरती और पुष्प-वर्षा कर स्वागत हुआ। श्याम बाबा का श्रृंगार राहुल सिकरवार ने किया। हर भक्त खाटू श्याम जी की महाराज के दर्शन के लिए ललायित नजर आया। राह चलते लोगों ने भी रुक कर बाबा को हाथ जोड़कर प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।

प्रतिदिन होंगे फाल्गुन के आयोजन
सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि रविवार से श्याम बाबा के नौ दिवसीय फाल्गुन मेला उत्सव की शुरुआत निशान यात्रा से की गयी। 18 मार्च को मेहँदी, फूलो और इत्र की होली होगी, 19 मार्च को मंदिर परिसर में प्रख्यात भजन गायक राजू पागल का मधुर संकीर्तन होगा। 20 मार्च को गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे। 21 से 25 मार्च तक फूल बंगला का आयोजन किया जाएगा। संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परिवेश अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, राजेश गुप्ता, प्रदीप राठौर, महंत पिंटू मिश्रा, राजेश राठौर, बंटी ठाकुर, उर्मिला अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, अंकित जैन, सुनील गुप्ता, अनिल राठौर आदि उपस्थित रहे। 

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement