शिव भक्ति में डूबी महिलाएं, लगवाई भोले के नाम की मेहंदी
News By : Vimal Kumar
आज कलश यात्रा शामिल होंगी सैकड़ों महिलाएं, दोपहर में होगी महापुराण
आगरा। हाथो पर मेहंदी और ढोलक की थाप। भक्ति में जब मेहंदी का रंग में मिला तो जनक पार्क का माहौल भक्तिमय हो गया। हाथों में मेहंदी रचाए मंजीरों की मधुर स्वर लहरियों पर झूमती महिला श्रद्धालु। पुरूषोत्तम मास में जनक पार्क विकास समिति की ओर से 27 से 31 जुलाई तक आयोजित हो रहे शिव महापुराण रस महोत्सव के मंगल कार्यों का शुभारम्भ हुआ। पांच दिवसीय शिव महापुराण से पूर्व पार्क में भोले की मेहंदी और भजन संध्या का आयोजन बुधवार को किया गया।
कमला नगर स्थित जनक पार्क में सजेगा शिव महापुराण रस महोत्सव
समिति प्रमुख विनोद जैन ने बताया कि गुरुवार (27 जुलाई) को महापुराण से पूर्व सुबह डोल-नगाड़ो की धुन के साथ विशाल कलश यात्रा जनक पार्क स्थित शिव मंदिर से निकाली जाएगी। यात्रा पूर्ण होने के उपरांत उसी दिन अर्थात् 27 जुलाई को ही राष्ट्रीय संत श्रद्धेय अरविन्द जी महाराज शिव भक्तों को अपनी मधुर वाणी से शिव महापुराण का रसपान करायेंगे। भोले बाबा के नाम की मेहंदी उत्सव में उत्साह और उमंग के साथ महिलाएं मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी.... ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने..., मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी..., मन मेरा मंडी शिव मेरी पूजा... जैसे भजन सम्राट ध्रुव वर्मा के भजनों पर महिलाये खुद को नृत्य करने से न रोक सकी। महिलाओं ने मेहंदी उत्सव में भजन संध्या में शामिल होने के लिए हाथों को मेहंदी से रचाया।
पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन 27 जुलाई को शिव पुराण परिचय एवं महात्म्य, 28 जुलाई को नारद कथा व शिव लिंग महिमा, 29 जुलाई को सती चरित्र, शिव विवाह व कार्तिकेय गणेश जन्म, 30 जुलाई को जलधंर कथा, वाणासुर गुजासुर कथा व पार्थिव लिंग पूजन, 31 जुलाई को शिव अवतार, अम्बरीश कथा और 1 अगस्त को विश्व शांति यज्ञ व भंडारा का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा | कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर पुष्पा जैन, मधु अग्रवाल, सविता अग्रवाल, आशा जिन्दल, शैली बंसल, शोभा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, दिव्या सिंघल, मयूरी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, कीर्ति कुलश्रेष्ठ, तरुणा अग्रवल सुनीता अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संजीव बसंल, प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल आदि रहे |
Leave A Comment