आगरा। प्रख्यात फिल्म अभिनेता और वरिष्ठ राजनेता राजबब्बर पर लिखित पुस्तक राज बब्बर दिल में उतरता फसाना का विमोचन शुक्रवार को शाम होटल क्लार्क शिराज में किया। विमोचन समारोह का दीप प्रवज्जलन मुख्य अतिथि दैनिक हिन्दुस्तान अखबार के प्रधान सम्पादक शशि शेखर,  अध्यक्षता प्रसिद्ध गीतकार सोम ठाकुर और लेखक हरीश पाठक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। राज बब्बर के इसी बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालती एक किताब प्रकाशित हुई है "र=राज : राज बब्बर- दिल मे उतरता फसाना"। पुस्तक में दूसरों की नजर से राज बब्बर को दिखाने का प्रयास किया है। जब लेखक ने राज बब्बर पर कुछ लिखने का मन बनाया तो "र=राज" में उन्होंने बहुतों को जोड़ दिया । 

लेखक हरीश पाठक ने बताया कि राज बब्बर से जुड़े संस्मरणों की इस किताब में जिन कुछ प्रमुख लोगों के अनुभव शेयर किए गए हैं। इसमें अरविंद कुमार, शाहरुख खान, चित्रा मुदगल, चंचल, सुरेंद्र पाल, राजेन्द्र गुप्ता, राजा बुंदेला, हसन कमाल, अतुल तिवारी, चित्रार्थ, उदयन शर्मा, संतोष भारतीय, प्रह्लाद अग्रवाल, ओम कटारे, त्रिलोक दीप, विनोद खत्री, प्रदीप सरदाना, शरद राय, विवेक शुक्ला, सुमंत मिश्र, इंद्रमोहन पन्नू आदि अपने अनुभव साझा किए है। मंच संचालन अनिल वर्मा ने किया। इस अवसर पर शलभ शर्मा, सीताराम अग्रवाल, राजेश गोयल, धनकुमार जैन, रोहित कत्याल, दिनेश माहेश्वरी, समीर चतुर्वेदी, डॉ. संजय गोयल, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement