निरंजनी अखाडा के महामंडलेश्वर नर्मदा शंकरपुरी महाराज कहेंगे खाटू श्याम की पहली भगवत कथा
News By : Vimal Kumar
आगरा। श्री मोरवीनंदन सेवा मंडल की ओर से विश्व की सर्वप्रथम सप्त दिवसीय खाटूश्याम भगवत कथा का आयोजन 8 जून से 'खाटू धाम' कोठी मीना बाजार पर किया जा रहा है। शहरभर में खाटू श्याम की भगवत कथा को लेकर श्याम प्रेमियों में उत्साह और उल्लास का माहौल है। बुधवार को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आमंत्रण-पत्र का विमोचन कर शहरवासियों को निमंत्रित किया।
अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि ताजनगरी में पहली बार श्रद्धालुओं को खाटूश्याम भगवत कथा को 8 से 15 जून तक सुनने का पावन एवं पवित्र अवसर प्राप्त होगा। महाकाल की नगरी उज्जैन के निरंजनी अखाडा के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकरपुरी जी महाराज कथा का श्रवण व्यासपीठ से भक्तो को कराएँगे। भजन सम्राट नंदू भैया और भजन गायक मनीष गर्ग घी वाला का पावन सानिध्य भी श्याम प्रेमियों को मिलेगा।
महामंत्री अमित अग्रवाल ने बताया कि खाटू नरेश की कथा के इस अनूठा आयोजन में आगरा मंडल के हजारों भक्त कथा का श्रवण करेंगे। कथा से पूर्व 1 जून को कोठी मीना बाजार पर वैदिक मंत्रोचारण से भूमि पूजन, 2 जून को आमंत्रण यात्रा और 7 जून को महिलाये खाटू श्याम के नाम की मेहँदी लगाएंगी।
कलश यात्रा में जुटेंगी 5100 महिला श्रद्धालु
समिति के सदस्य नेहा व मोहिनी अग्रवाल ने बताया कि कथा के पहले दिन बैंड बाजे और ढोल नगाड़ो की स्वर लहरियो के साथ सिर पर मंगल कलश लिए 5100 महिलाएं लाल व पीले परिधानों में कलश यात्रा में शामिल होंगी। जिसमे खाटू नरेश के डोले के साथ गणेशजी, श्रीराम, बालाजी, शिव परिवार सहित अंतिम रथ पर महामंडलेश्वर नर्मदा शंकरपुरी जी महाराज भक्तो को आशीर्वाद देंगे।
कथा स्थल पर होगी 10 से 12 हज़ार श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था
विनय अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 10 से 12 हज़ार श्रद्धालुओं में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था के लिए कोठी मीना बाजार पर पंडाल सजाया जा रहा है। भक्तो की सुविधा के लिए कई खंडो में विभाजित किया है। कथा स्थल पर 3 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
निशान और भगवा ध्वज से सजेगा पंडाल
खाटू श्याम मंदिर से जुड़े अरुण मित्तल ने बताया कि शहर के प्रत्येक मण्डल को कथा से जोड़ कर हर श्याम प्रेमी को आयोजन का हिस्सा बनाने का प्रयास किया है।श्री खाटू बाबा के जन्म से पहले, उपरांत और वर्तमान की महत्ता के बारे भगवत कथा में श्रवण कराया जाएगा। आयोजन समिति का लक्ष्य जन−जन तक कलयुग के अवतारी खाटू श्याम बाबा की कथा पहुंचाना है। पंडाल सहित पूरे मैदान को अध्यात्म के प्रतीक निशान व भगवा ध्वज से सजाया जायेगा। भक्तो को प्रतिदिन अलग-अलग तरह की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर राज वर्मा, नकुल गोला, डॉ. दिग्विजय पचौरी, गौरव सक्सेना, नितिन भदौरिया, विवेक बघेल, विवेक अग्रवाल, सुनील दत्त सिंघल, मोनू शर्मा, चंद्र प्रकाश कक्कड़, दुष्यंत अस्थाना, अनूप गुप्ता, रोहित, सुशांत गुप्ता, जीतू चौधरी, अंकित बंसल, रवि वर्षणाय, अंजू गुप्ता, अनुराग प्रजापति, मनोज चौहान, सोनम पराशर, राजीव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, एसपी सिंह, जितेंद्र कुमार वर्मा, बॉबी बंसल, अरुण मित्तल, ब्रजेश भगत, शिव सिंह बघेल, विजय कुमार लवली, अभिषेक मंगल, दीपक गुप्ता, सोनू अग्रवाल, तपेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।
Leave A Comment