नई दिशा संस्थान बच्चो को देगा तकनीकी प्रशिक्षण
News By : Vimal Kumar
आगरा। नई दिशा सामाजिक संस्थान की शुरुआत रामबाग स्थित चीनी के रोजा क्षेत्र में की गई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना, गणेश वंदना प्रस्तुति द्वारा हुआ। ट्रस्ट के संस्थापक संजीव कुमार दौनेरिया ने अपने माता-पिता रघुवीर प्रसाद दौनेरिया एवं सरोजिनी देवी दौनेरिया की स्मृति में आधुनिक भौतिकवादी प्रतिस्पर्धा के युग में जाति, धर्म, संप्रदाय के भेदभाव के बिना, भावी पीढ़ी को जीवन के सभी क्षेत्रों में- जैसे कंप्यूटर कोर्स, नैतिक शिक्षा- 'एनिमेशन' के जरिए, सिलाई कोर्स, पेंटिंग कोर्स, कढ़ाई कोर्स, नृत्य, तबला, ढोलक, इत्यादि सभी तरह के कैरियर में पारंगत होने के लिए, छात्र छात्राओं को अनेकों सुविधाएं मुहैया कराने के लिए, आगे बढ़ाने के लिए साधारण शुल्क के साथ ये सभी कक्षाएं प्रारंभ की हैं। जिससे कोई भी विद्यार्थी अपने जीवन में विविध कौशल कलाओं में स्वयं को पिछड़ा हुआ महसूस न करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरोज भार्गव ने की। कार्यक्रम का मंच संचालन शुभम दौनेरिया ने किया । इस अवसर पर मीना कुमारी रजनी दौनेरिया, राजीव दौनेरिया, सुशील दौनेरिया, मीनू अवस्थी अर्चना, निशि दौनेरिया, हरि कृष्ण बंसल, समीर जैन, नितिन गोयल आदि मौजूद रहे।
कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन
भारत विकास परिषद ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रमोद सिंघल ने नृत्य कक्ष का एवं शांति वेद हॉस्पिटल की संचालिका डॉ मधु प्रकाश ने कंप्यूटर कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। पेंटिंग कक्ष एवं सिलाई कक्ष का उद्घाटन एडवोकेट आनंद प्रकाश गुप्ता एवं भाजपा उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
Leave A Comment