मेंहदी उत्सव में बिखेरे भक्ति के रंग, आज 12 घंटे तक होगा अखंड कीर्तन
News By : Vimal Kumar
मैं तो तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सांवरे....
श्याम नाम की आपार माया, श्याम जोत की परबल छाया
आगरा। मेहंदी का रंग जब भक्ति के रंग मिला तो पंचकुइया स्थित सोनी अपार्टमेंट परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। हाथों में मेहंदी रचाए मंजीरों व ढोलक की थाप की मधुर स्वर लहरियों पर झूमती श्याम की सखियां श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से आयोजित हो रहे श्री श्याम तीज महोत्सव के श्रीश्याम अखाड़ा संकीर्तन के लिए श्याम बाबा के नाम की मेहंदी उत्सव में उल्लास और उमंग के साथ महिलाएं तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सांवरे..., मैं दुल्हन बनूँगी श्याम सुंदर की..., राधिका गौरी से मैया करा दे मेरो व्या..., कान्हा तेरे रंग में रंग ले मुझको... जैसे भजनों पर महिलाये खुद को नृत्य करने से न रोक सकी। महिलाओ ने मेहंदी उत्सव में श्री श्याम अखंड संकीर्तन में शामिल होने के लिए हाथों को मेहंदी से रचाया।
आज 12 घंटे तक होगा अखंड कीर्तन
गुरुवार को संस्था के श्री श्याम तीज महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने जा रहे 12 घंटे के अखंड कीर्तन के अंतर्गत वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन पर भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प-इत्र वर्षा और छप्पन भोग सजाया जायेगा। रात्रि में संकीर्तन में कलकत्ता से प्रख्यात भजन गायक संजय मित्तल और जयपुर से रजनी राजस्थानी श्याम बाबा का संकीर्तन करेंगी। इससे पहले दोपहर एक बजे से नागपुर से गायक जय शर्मा, पंजाब से विशाल सैनी, भिवानी से हर्ष तनेजा और पलवल से इशिता शर्मा अपने भजनो से श्याम बाबा को रिझाएंगे।
Leave A Comment