मंगल कलश यात्रा संग भागवत कथा महोत्सव शुरु
News By : Vimal Kumar
आगरा। ढोल नगाड़ों, गणेश जी की झांकियों संग निकली कलश यात्रा । श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा से वातावरण भक्तिमय हो गया। बोदला स्थित सेक्टर-1 में जीवन ज्योति पार्क से प्रारम्भ हुई श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व 151 कलशों के साथ पीताम्बर परिधान पहने महिलाओं ने उत्साह व उमंग के साथ कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारम्भ भाजपा के ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने भगवा धवज दिखा कर किया। कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली, वहां देखने व स्वागत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाती हुई चल रहीं थी । नाचते गाते भक्तों संग कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंची। बग्घी पर विराजमान व्यास पीठासीन प्रेमप्रकाश महाराज आशीर्वाद देते चल रहे थे। कथा के मुख्य यजमान अजय अग्रवाल मघटई व प्रवीणा अग्रवाल है। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हो रही है।
भागवत कथा के प्रथम दिन
कथा के प्रथम दिन कथावाचक प्रेम प्रकाश महाराज के मुखारविंद से कथा स्थल पर महात्म्य कथा, नारद-भक्ति संवाद की कथा और कथा सुनने के नियमो के वर्णन से वातावरण भक्ति मे सराबोर हो गया। श्रीमद् भागवत कथा का संक्षेप में श्रोताओं को सार बताते हुए कहा कि भागवत अवरोध मिटाने वाली उत्तम अवसाद है। भागवत का श्रवण करने वाला कोई भी दुखी नहीं होता है। अच्छे और बुरे कर्मो का फल भुगतना ही पड़ता है। भगवान शिव ने शुकदेव बनकर सारे संसार को भागवत सुनाई है।
भागवत कथा में आज
संयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन भीष्म स्तुति, शुकदेव आगमन और हिरणाकश्यप वध लीला का वर्णन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, डॉ. संजय अग्रवाल, भूदेव सिंह प्रधान, राजेश अग्रवाल, मनीष गर्ग, अजय अग्रवाल, प्रतिभा जिंदल, माधव अग्रवाल, राधव अग्रवाल, प्रमोद जिंदल आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment