लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की मौजूदगी में होगा ब्रज रत्न अवार्ड
News By : Vimal Kumar
आगरा। इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा 'ब्रज रत्न अवार्ड' के सातवें संस्करण का आयोजन आगामी 17 जून को आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगें। नई दिल्ली में संसद भवन कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात कर आयोजन के लिए आमंत्रित किया जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने आगमन हेतु सहमति व्यक्त करते हुए आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को आमंत्रित करने गए संस्था प्रतिनिधि मंडल में इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर, सलाहकार समिति के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. बीना लवानिया, संस्था महासचिव अजय शर्मा, संयोजक ब्रजेश शर्मा और डॉ. रामनरेश शर्मा शामिल रहे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र होंगें जिनके आगमन को लेकर आधिकारिक सहमति प्राप्त हो चुकी है। यह अवार्ड अपने विशिष्ट कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान प्रतिवर्ष ब्रज मण्डल की 11 विभूतियों को 7 श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। जिनमें आध्यात्म व दर्शन, साहित्य, खेल, संगीत, अभिनय, गायन और नृत्य जैसी विधा शामिल हैं। इन सभी विधाओं के लिए विभूतियों का चयन लगभग 30 सदस्यों के निर्णायक मण्डल द्वारा बेहद पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। इस वर्ष सम्मानित होने वाली विभूतिओं की घोषणा आगामी 12 जून को की जाएगी।
Leave A Comment