द्वितीय स्थापना दिवस पर खाटू श्याम के भजनो पर झूमे श्रद्धालु...
News By : Vimal Kumar
हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे..
आगरा : अलौकिक श्रृंगारित खाटू बाबा और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। जयकारों के बीच भक्तों ने अखंड ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही भक्तिमय गीतों पर झूमते श्रद्धालु। यह नजारा था सोमवार को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर, जहां श्री श्याम घनी सेवक मण्डल की ओर से द्वितीय स्थापना दिवस पर आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव पर कीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अजय अवागढ़, अध्यक्ष चंद्रमोहन गोयल, उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील बाबू वर्मा और महामंत्री रोहित गोला ने खाटू श्याम जी के समक्ष पावन ज्योति प्रवज्जलित कर मंगल आरती उतार कर किया।
जयपुर से आये मुख्य गायक आयुष सोमानी ने हमारी दौलत है खाटू श्याम…, जिसकी नैया श्याम भरोसे…, थक सा गया हूँ मैं बाबा…, हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे…, दिल्ली से आयी गायिका सोनम समता ने 'जब भी श्याम दीवानो के सर पर संकट मड़रायेगा, बाबा दौड़ा आएगा.., आयो सावरिया सरकार..., श्याम दिखाता नहीं पर वो मौजूद हैं... स्थानीय भजन गायक ध्रुव शर्मा ने आयो सावरिया सरकार..., तेरी रहमतो का दरिया सरे आम चल रहा है.. और गायक अनूप गोयल ने आने वाली ग्यारस की रात है बस कुछ दिनों की बात है..., दर्शन करने आये दर्शन करके जायेंगे.. आदि भक्ति गीत गा कर भक्ति रस बिखेरा।
ऑर्चिड के फूलो से सजी मनोहारी छटा
श्याम बाबा का श्रंगार कोलकाता से आये रजनीगंधा, ऑर्चिड के फूल, दिल्ली से आये सफ़ेद गुलाब और बेला के फूलो और कन्नौज के सुगन्धित इत्रों से श्याम दरबार सजाया। पुष्प-इत्र वर्षा के मध्य अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति व श्याम रसोई का श्याम प्रेमियों ने भक्ति लाभ प्राप्त किया। देर रात तक चले संकीर्तन में श्याम प्रेमी खाटू नरेश की भक्ति में बेसुध हो कर भक्ति में झूमते रहे। संकीर्तन के दौरान अग्रवन खचाखच भरा रहा और श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। इस अवसर पर प्रमोद अग्रवाल, रौनक़ गोयल, नितिन वर्मा, राहुल जिंदल, गौरव शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजीव शर्मा, यश कुशवाह, अंकित कुशवाह, प्रमोद बंसल, विकास बंसल, पीयूष शर्मा, राहुल गोयल, विशाल कुशवाह, ईशिता अग्रवाल, सुमन लता वर्मा, गीता वर्मा, मधु सोनी, काव्यांश, रश्मि, पूनम आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment