भागवत कथा में बहेगी दिव्य ज्ञान की गंगा
News By : Vimal Kumar
आगरा। ताजनगरी में फिर एक बार भक्ति की बयार चलने जा रही है। श्रीमद् भागवत कथा समिति ओर से 6 से 12 नवम्बर तक बोदला स्थित जीवन ज्योति पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भागवत मर्मज्ञ श्रद्धेय प्रेमप्रकाश महाराज भक्तों को अपनी मधुर वाणी से कथा का रसपान करायेंगे। ये जानकारी सोमवार को समिति के पदाधिकारियों ने आमंत्रण-पत्र विमोचन के दौरान दी। अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन कथा बहुत ही धूमधाम से सुंदर झांकियों के साथ सभी उत्सव मनाए जाएंगे जिसमें विशेष रूप से 6 नवम्बर को कलश यात्रा, 7 को हिरण्याक्ष वध लीला, 8 को सती व वामन चरित्र, 9 को कृष्ण जन्मोत्सव, 10 को गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग के दर्शन, 11 को महारास व कृष्ण रुक्मणि विवाह, 12 को श्री व्यास पूजन एवं पुष्प होली का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
संयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा को बैंड-बाजो और डोल-नगाड़ों की धुन के साथ विभिन्न झांकियों को भव्य रूप से निकाला जाएगा। सुगन्धित इत्रों का छिड़काव पूरे यात्रा मार्ग पर कराया जाएगा एवं जगह-जगह स्वागत व पुष्प वर्षा की जाएगी। कलश यात्रा पूर्ण होने के उपरांत दोपहर 1 बजे से कथा प्रारंभ होगी। कथा के मुख्य यजमान अजय अग्रवाल मघटई व प्रवीणा अग्रवाल है। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर वीरेंद्र अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, डॉ. संजय अग्रवाल, भूदेव सिंह प्रधान, राजेश अग्रवाल, मनीष गर्ग, अजय अग्रवाल, प्रतिभा जिंदल, माधव अग्रवाल, प्रमोद जिंदल आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment