मां कैला देवी श्रीनाथजी की रसोई 10 रुपए में भर रही गरीबों का पेट
News By : Vimal Kumar
प्रथम स्थापना दिवस पर किया दानवीरों का सम्मान
आगरा : जरूरतमंदो की भूख मिटाने के लिए बिना सरकारी मदद के मां कैला देवी श्रीनाथजी की रसोई ने बीड़ा उठाया हुआ है। अब कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नहीं सोता है। उन्हें 10 रुपये में भी भरपेट भोजन करने का लाभ मिल रहा है। यदि किसी के पास रुपए नहीं हैं तो उसे नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। मां कैला देवी श्रीनाथजी की रसोई की टीम का प्रमुख उद्देश्य सेवाभाव है। ये कहना था बल्केश्वर चौराहा स्थित रसोई के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य व्यवस्थापक पूर्व पार्षद विमल गुप्ता का। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष उपमा गुप्ता और विशिष्ठ अतिथि पार्षद कंचन बंसल ने सयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रसोई में सेवा दे रहे दानवीरों का संस्था के पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
यहां से मिली प्रेरणा
सेवारत अशोक कुमार गुप्ता सर्राफ ने कहा कि सड़क पर जरूरतमंदो को खाना खिलाते हुए एक व्यक्ति को देखा तो उनके मन में भी दूसरे की सेवा करने का विचार आया। आगरा के दानदाताओ के सहयोग से ये बीड़ा उठाया और पिछले एक वर्ष से 10 रुपए में निरंतर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
रोजाना सैकड़ो जरूरतमंद करते है भोजन
सेवारत इन्दु विज ने बताया कि बल्केश्वर चौराहा पर मां कैला देवी श्री नाथ जी की रसोई में प्रतिदिन करीब 300 से 400 लोगों के भर पेट भोजन की व्यवस्था की जाती है। प्लेट में रोटी, दाल, सब्जी, चावल, रायता व त्यौहार या विशेष दिन के हिसाब से मेन्यू में बदलाव किया जाता है। इस अवसर पर नागेंद्र अग्रवाल, डा. नरेश अरोड़ा, गोविंद अग्रवाल, सीए अतुल गर्ग, अनुराग गुप्ता, रिंकू गर्ग, सोनू मित्तल, शिवम अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, विक्रांत गोयल, आशा अग्रवाल, ज्योति कुशवाह, मंजू खंडेलवाल, कुसुम लता आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment