आगरा। वनटांगिया और मुसहर समुदाय के लोगों ने वंचितों की तरह झुग्गियों में जीवन बसर को ही अपनी नियति मान लिया था, लेकिन आज वे मुख्यधारा के साथ कदम ताल कर रहे हैं। गोरखपुर महोत्सव के बाद अब वे आगरा के ताज महोत्सव में 27 फरवरी को रैंपवॉक करेंगे। ताज महोत्सव के आमंत्रण पर वनटांगिया महिलाओं-पुरुषों का दल शनिवार की सुबह आगरा पहुंच गया है। वनटांगिया मुसहर फैशन शो की थीम 'शगुन की रात' रखी गई है।.

कभी नहीं देखा स्टेज
इन वनटांगियों ने कभी स्टेज तक नहीं देखा था। इनमें कोई बकरी चराता है, कोई खेती करता है तो कोई सब्जी बेचता है। ताज महोत्सव में वनटांगिया-मुसहर मॉडल भारतीय विवाह समारोह को दिखाते हुए लहंगा, शेरवानी आदि परिधानों में रैंपवॉक करेंगे। ताज महोत्सव में प्रतिभाग करने वालों में नीतू देवी, सपना साहनी, गुंजा, रिंकी, ज्योति, संगीता देवी, छोटू पासवान, रामप्रवेश, संजय, विनोद और राज शामिल हैं। 18 से 40 वर्ष के इन युवाओं में एक को छोड़ सभी महिलाएं विवाहित हैं। तीन बच्चों की मां नीतू कहती हैं किं चंद दिनों में ही उनके जीवन में काफी कुछ बदल गया है।

वनटांगियों-मुसहरों को 70 साल बाद मिली असल आजादी
दशकों तक उपेक्षा की जिंदगी गुजारने वाले वनटांगियों और मुसहरों के जीवन में 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से विकास की दस्तक हुई। बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त होकर वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। आवास, बिजली, पानी, चूल्हा, राशन, पेंशन, सड़क, खेत की चिंताओं से ऊपर उठकर अब बड़ा सपना देख रहे हैं।

मिलती जुलती खबरें

Leave A Comment

Recent Comments

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).

Weather Forcast

Aashima Sharma

Famous Astrologer

यूजर पोल

COMPLETE 10 YEARS

Advertisement