ईश्वर सृष्टि के कण-कण में है विराजमान : प्रेमप्रकाश महाराज
News By : Vimal Kumar
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राधा रमण हरि गोविंद बोलो पर झूमे श्रद्धालु
आगरा : भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है। ईश्वर इस सृष्टि के कण-कण में विराजमान है, जरूरत है उन्हें महसूस करने की और पाने की। ईश्वर को पाने का सबसे सरल रास्ता है आत्मियता से उनसे जुड़कर नाम जपते रहना। ये कहना था बोदला सेक्टर-1, स्थित जीवन ज्योति पार्क में श्री भागवत कथा समिति की ओर से चल रही भागवत कथा मे व्यास पीठासीन प्रेमप्रकाश महाराज का | श्रीमद्भागवत कथा मे दूसरे दिन गुरुवार को भीष्म स्तुति, श्री शुकदेव आगमन, हिरणाकश्यप वध लीला एवं परीक्षित जन्म का वर्णन किया गया | कथा के दूसरे दिन की शुरुआत गोविंद बोलो हरि, गोपाल बोलो, राधा रमण हरि गोविंद बोलो गीत के साथ हुई।
सेक्टर-1 स्थित जीवन ज्योति पार्क में उमड़ रहा आस्था का सैलाव
कथावाचक प्रेमप्रकाश महाराज ने कहा कि जब राजा परीक्षित माता के गर्भ में थे। उसी समय अश्वत्थामा ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग परीक्षित की मां उत्तरा के गर्भ पर किया। उत्तरा ने भगवान श्री कृष्ण को पुकारा। भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरा के गर्भ की स्वयं रक्षा की। जब परीक्षित का जन्म हुआ। जो भी नवजात परीक्षित को उठाकर अपनी गोद में बैठाने का प्रयास करता, वह उदास होकर बैठ जाता, लेकिन जैसे ही श्री कृष्ण ने नवजात परीक्षित को अपनी गोद में उठाया, तो वह जोर-जोर से हंसने लगा। भागवत कथा सुनने के लिए पुरुषो की अपेक्षा महिला श्रोताओ मे भक्ति का उत्साह अधिक देखने को मिला | कथा के मुख्य यजमान अजय अग्रवाल मघटई और प्रवीणा अग्रवाल है। वही, दैनिक यजमान रविकुमार बंसल और प्रियंका बंसल रही। संयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र और वामन चरित्र का वर्णन किया जाएगा। भागवत कथा 12 नवम्बर तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, राजकुमार तिरुपति, मनोज शर्मा, मनोज बघेल, शम्बूनाथ अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, डॉ. संजय अग्रवाल, भूदेव सिंह प्रधान, राजेश अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, मनीष, अजय, प्रतिभा, माधव, राधव, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment